कारगार/ जेल से मुक्ति हेतु सरल प्रयोग
_*ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा _ 94150 87711
Astroexpertsolution.com
यदि कोई व्यक्ति बिना किसी कारण झूठे मुक़दमे से जेल में
बंद हो तो
किसी योग्य ब्राह्मण से जेल से मुक्ति का संकल्प
करवा कर
पंचदेव पूजन, नवग्रह पूजन, कुल देव पूजन करवा कर श्वेतार्क
गणपति या मूल स्थापित करें और
श्री गणपति कवच
के 21 पाठ प्रातः सांय
ॐ नमो गणेशाय, सर्व ऋण सर्व बंधन
वीमोचनाये स्वाहा।
से संपुटित कर 21 दिनों तक करें
और 11 माला जप
ॐ गं गणपतये नमः। त्वमेव केवलं हर्तासि।
का जप प्रतिदिन करें या करवाएं और
अगले अर्थात 22वें दिन प्रातः काल विधि पूर्वक पूजन कर उक्त
श्वेतार्क गणपति या मूल को ससम्मान जल में प्रवाहित कर दें।
साथ में यदि जेल में बंद व्यक्ति को श्वेतार्क का सिद्ध किया हुआ
ताबीज पहनाएं तो अतिशीघ्र
मुक्ति मिलती है।
प्रयोग गणेश चतुर्थी से प्रारंभ
हो तो अच्छा अन्यथा किसी भी मंगल, बुध,
गुरु या रविवार से किया जा सकता है।
किसी अपराध वश जेल गए व्यक्ति के छूटने में और
यदि किसी गलती या साजिश के कारन
अथवा किसी मुक़दमे के कारण जेल जाने
की संभावनाएं बन रही है
तो भी ये प्रयोग सहायक है।
_*ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा _ 94150 87711
Astroexpertsolution.com
|
|