।। फिटकरी से जुड़े कुछ सरल उपाय सुख समृद्धि और शांति के लिये ।।
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र 94150 87711
1. घर मे नकररात्मक ऊर्जा से बचने के लिए.... फिटकरी का छोटा सा टुकड़ा एक काले कपड़े में लपेट कर दरवाजे पर लटका दे । इस से आप के घर मे नकारात्मक ऊर्जा नही आएगी और लष्मी का वास घर मे बना रहेगा ।।
2. बाथरूम में एक कटोरी में फिटकरी भर कर रखे । महीने में एक बार कटोरी में रखी फिटकरी को बदल ले । अगर आप का बुरा वक्त चल रहा है तो इस उपाय से काफी फर्क आएगा ।।
3. फिटकरी का थोड़ा बड़ा पीस ले उससे पीस ले और इस से बने पाउडर को घर के कोनो में थोड़ा-2 डाल दे ।। घर मे मजूद नकारात्मक ऊर्जा कम होने लगेगी।। घर मे शांति बनी रहेगी ।।
4. अगर आप को लगता है आप किसी की कोई नज़र लगी है तो फिटकरी का एक टुकड़ा ले उसे 7 बार सिर से वार कर आग में जला दी ।। बुरी नज़र उतारने में काफी लाभदायक है ये उपाय।।
5. अगर आप को रात को सोते समय बुरे सपने आते है या आप सोते- सोते डर जाते है तो आप फिटकरी के एक टुकड़े को आपने सर के पास रखे।। फिटकरी नकारात्मक ऊर्जा को ग्रहण कर लेती है और अच्छी नींद आने में मदद करती है।। ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र विभव खंड 2 गोमती नगर एवं वेद राज कंपलेक्स पुराना आरटीओ चौराहा लाटूश रोड लखनऊ 94 150 87711 923 57 22996
|
|