Ganesh Visarjan Muhurat 2021:इस शुभ मुहूर्त में करें गणेश प्रतिमा का विसर्जन 🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀 ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव 94150 87711 8840 727096 Astroexpertsolution.com Ganesh Visarjan 2021: भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश उत्सव प्रारंभ होकर अनंत चतुर्दशी को समापन होता है। अनंत चतुर्थी पर गणपति प्रतिमा का विसर्जन होता है। इस बार 10 सितंबर 2021 से गणेशोत्सव प्रारंभ हुआ और 19 सितंबर को इसका समापन होगा। जानते हैं गणेश प्रतिमा विसर्जन का शुभ मुहूर्त क्या है। ‍ विसर्जन का शुभ मुहूर्त : 1. शुभ समय प्रात: 9 बजकर 11 मिनट से लेकर 12 बजर 21 मिनट तक। इसके बाद दोपहर 1 बजकर 56 मिनट से 3 बजकर 32 मिनट तक शुभ मुहूर्त है। 2. अभिजीत मुहूर्त रहेगा प्रात: 11 बजकर 50 मिनट से 12 बजकर 39 तक रहेगा। 3. ब्रह्म मुहूर्त रहेगा सुबह 04:35 से 05:23 तक और अमृत काल रहेगा रात 08:14 से 09:50 तक। 4. राहुकाल शाम को 4 बजकर 30 मिनट से 6 बजे तक रहेगा। इस दौरान विसर्जन न करें। 5. इस दिन रविवार रहेगा और योग धृति योग है। दिशा शूल पश्चिम में रहेगा। अत: इलायची खाकर ही घर से बाहर निकलें। 6. दिन का चौघड़िया- लाभ प्रात: 09:13 से 10:44 तक, अमृत प्रात: 10:44 से 12:14 तक और शुभ दोपहर 13:45 से 15:16 तक। 7. रात का चौघड़िया- शुभ शाम 18:17 से रात्रि 19:47 तक। अमृत रात्रि 19:47 से 21:16 तक रहेगा। ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव 94150 87711 8840 727096 Astroexpertsolution.com