जानिए महाशिवरात्रि के 10 अचूक उपाय...
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र एवं आचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव 94 150 87711
महाशिवरात्रि पर एक लोटा पंचामृत शिवलिंग पर चढ़ाने से शिव प्रसन्न होकर मनचाहा वरदान दे देते हैं। जबकि महाशिवरात्रि की पूजा विधि अनुसार एवं महाशिवरात्रि पूजन शुभ मुहूर्त में करने से शिवलोक की प्राप्ति होती है। जबकि शिवरात्रि पर शिव महापुराण का अखंड पाठ कराने से शिव की प्राप्ति हो जाती है।शिवरात्रि पर पानी में काला तिल मिलाकर शिवलिंग पर ॐ नम: शिवाय मंत्र का जप करते हुए जल चढ़ाने से मन की शांति प्राप्त होगी।शिवरात्रि पर आटे से 11 शिवलिंग बनाकर उनका 11 बार पंचामृत से जलाभिषेक कराने से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं।महाशिवरात्रि का पर्व शिव-पार्वती के विवाह का साक्षी है, अगर शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर केसर युक्त दूध शिवलिंग पर चढ़ाएं तो जल्द विवाह के योग बन जाते हैं।नौकरी में अगर दिक्कत आ रही है तो शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर 21 बिल्व पत्रों पर चंदन से ॐ नम: शिवाय लिखकर चढ़ाएं तो जल्द नौकरी के योग बन जाते हैं।शत्रुओं से मुक्ति के लिए शिवरात्रि के दिन नंदी यानी बैल को हरा चारा खिलाने से जल्द नौकरी के योग बनते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।महाशिवरात्रि पर धन प्राप्ति के लिए मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं, लेकिन याद रहे 108 गोलियां बना लें और ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करते रहें।महाशिवरात्रि पर शिव की अपार कृपा पाने के लिए पंचामृत में काले तिल मिलकर अभिषेक करने से मनचाहा वरदान प्राप्त होता है।
|
|