अचानक धन प्राप्ति की कामना है तो मां लक्ष्मी को प्रसन्न करें ऐसे
*ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा 94150 87711
Astroexpertsolution.com
अचानक धन की प्राप्ति हर मनुष्य की चाहत होती है। लेकिन यह धन आपको सिर्फ चाहने भर से नहीं मिलने वाला। उसके लिए आपको मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना बहुत जरूरी है।
* लाल धागे में सातमुखी रुद्राक्ष धारण करने से अचानक धन की प्राप्ति होती है।
* सवा पांच किलो आटा एवं सवा किलो गुड़ लें। दोनों का मिश्रण कर रोटियां बना लें। शुक्रवार के दिन सायंकाल गाय को खिलाएं। तीन शुक्रवार तक यह कार्य करने से दरिद्रता समाप्त होती है। अचानक धन की प्राप्ति होती है।
* ॐ श्री ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मयै नमः। इस मंत्र की कमलगट्टे की माला से प्रतिदिन जप करने से ऋणमुक्ति होती है। अचानक धन की प्राप्ति होती है।
* मां लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने 11 दिनों तक अखंड ज्योत (तेल का दीपक) प्रज्ज्वलित करें। 11वें दिन 11 कन्या को भोजन कराकर एक सिक्का व मेहंदी दें। अचानक धन की प्राप्ति होती है।
_*ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा 94150 87711
Astroexpertsolution.com
|
|