।।ॐ नमः शिवाय।। राशिफल गुरुवार 20फरवरी,2020 मेष: आज धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। विरोधी परास्त होंगे, यात्रा लाभकारी रहेगी। आपको कोई नया ऑर्डर या फिर अनुबंध मिल सकता है। जो आपको भविष्‍य में खासा लाभ दिलवा सकता है। व्‍यापारियों को निवेश में लाभ मिलेगा। वृषभ: आज परिश्रम अधिक और लाभ कम रहेगा। कार्यों में बाधाएं आ सकती हैं, लेकिन आप घबराएं नहीं और अपने प्रयास जारी रखें। यात्रा न करें। नकारात्मक विचारों से दूर रहें। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं।  कार्य व्‍यवहार में क्रोध को दूर रखें नहीं तो बने बनाए काम कई बार बिगड़ जाते हैं। मिथुन: आज का दिन शुभ है। अगर कोई नया रोजगार शुरू करने की सोच रहे हैं, तो अवश्य करें, सफलता अवश्य मिलेगी। अविवाहितों के विवाह की बात आगे बढ़ेगी। प्रेम-प्रसंगों के प्रयास को भी सफलता मिलेगी और शाम का वक्‍त दोस्‍तों के साथ मौज में बीतेगा। कहीं घूमने या फिर खाने-पीने बाहर जा सकते हैं। कर्क: आज संघर्ष के बाद सफलता अवश्य मिलेगी। कोई नया ऑर्डर अथवा कॉन्ट्रेक्ट मिलने की संभावना है। शत्रु बलहीन रहेंगे और दिन आमोद-प्रमोद में बीतेगा। माता के स्‍वास्‍थ्य की ओर आज आपको विशेष रूप से ध्‍यान देने की जरूरत है। कहीं से शुभ समाचार आने की संभावना है। सिंह: कारोबार सामान्य रहेगा, मनोरंजन कार्य पर खर्च होगा। आज आपको अपनी प्रतिभा का लाभ मिलेगा और आपकी पहचान बनेगी। नई योजनाएं लाभ देंगी। आज आप निवेश कर कर सकते हैं। जिसका भविष्‍य में लाभ मिलेगा। मन पूजापाठ और आध्‍यात्‍म में लगेगा और सुख शांति रहेगी। कन्या: आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आज कोई नया कार्य न करें। जोखिमपूर्ण निवेश करने से बचें। पूरे दिन किसी से वाद-विवाद में न पड़ें। क्रोध पर नियंत्रण रखें। तुला: आज पराक्रम में वृद्धि होगी है। आज आपका मनोबल बढ़ेगा। ऑफिस और घर में बेहतर तारतम्‍य बैठा सकेंगे। कारोबार में बेहतरी आएगी, नए सम्पर्क बनेंगे और लाभकारी रहेंगे। परिवार में भाई-बहन के बीच स्‍नेह बना रहेगा और दोस्‍तों से भी अपनापन मिलेगा। वृश्चिक: लेन-देन के कार्यों में सावधान रहें, धन निवेश करते समय विशेष सावधानी बरतें। आज किसी को उधार न दें, क्योंकि आज दिए हुए धन के वापस आने की सम्भावना कम है। आज अधिक जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें और वाहन धीरे चलाएं। वाणी पर संयम बनाए रखना जरूरी है। मन को नकारात्‍मक विचारों से दूर रखें। धनु: आज प्रयास अथवा स्वयं कोशिश करने से प्रत्येक कार्य में सफलता मिलेगी, व्यापार-व्यवसाय में उन्नति के अवसर दिखाई दे रहे हैं। प्रेम-प्रसंग के मामलों में संतोष और सुकून की अनुभूति होगी और रिश्‍तेदारों से भी सहयोग मिलेगा। नौकरी और व्‍यापार करने वालों को आज खास लाभ मिल सकता है। किसी काम के बन जाने से मन मे हर्ष होगा। मकर: खर्च की अधिकता रहेगी, किसी न किसी कारण से अनावश्यक खर्च होगा। व्यर्थ की यात्रा भी हो सकती है। आज आपको थोड़ा संयम रखते हुए अच्‍छा समय आने का इंतजार करने की जरूरत है। परेशानियों से घबराकर जल्‍दबाजी में कोई गलत निर्णय लेने से बचें, नहीं तो बड़ी मुश्किल में घिर सकते है। कुंभ: आज आपकी आमदनी में बढ़ोत्तरी होगी, धन लाभ होगा, जोखिमपूर्ण निवेश करें तो लाभ अवश्य मिलेगा। व्‍यापारियों के लिए आज का दिन बेहद खास है। पुराने निवेशों से आज अच्‍छा पैसा मिल सकता है। थोड़ा दिमाग लगाकर सूझबूझ से किए गए निर्णय आज आपके लिए लाभदायी साबित होंगे। मीन: आज आपका दिन अनुकूल है, लाभ होगा और सफलता प्राप्त होगी, कामकाज में आ रहीं बाधाएं दूर होंगी। छात्रों के लिए भी दिन अच्‍छा है। प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलने की उम्‍मीद है। मन को नियंत्रण में रखेंगे तो प्रेम प्रसंग भी अच्‍छे चलेंगे। माता-पिता से लाभ प्राप्‍त होगा।