कुछ चीजें जो बनाती हैं दूसरों से अलग
बिना डर और भय के करते हैं हर काम
मजबूत व्यक्तित्व के साथ लेते हैं जन्म
दुनिया में ताकतवर लोगों की कमी नहीं है. कुछ लोग के लिए उनकी राशि के हिसाब से ये वरदान होता है. हालांकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर राशि अपने आप में खास और मजबूत होती है, लेकिन 12 में से चार राशियां ऐसी हैं, जिनके जातक अद्भुत शक्तियों के मालिक होते हैं. इनकी पहचान भी आसानी से की जा सकती है.
Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra 9415 087 711 9235 7 22 996
शक्तिशाली राशियां
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ राशियों में आत्मविश्वास ज्यादा होता है तो कुछ में ईमानदारी, कुछ राशियों के लोग जिद्दी होते हैं तो कुछ बहुत ही दृढ़ प्रतिज्ञ और बहुत ही कठोर होते हैं. कुल मिलाकर अलग-अलग तत्वों से संबंधित होने की वजह से सबका स्वभाव भी अलग-अलग होता है. लेकिन मेष, वृश्चिक, कर्क और सिंह राशि के जातकों को सबसे ज्यादा शक्तिशाली माना जाता है.
1. मेष (Aries)
सबसे शक्तिशाली राशियों में से एक मेष है. इस राशि के जातकों में अतयंत ऊर्जा होती है और ये लोग उत्साह से भरे होते हैं. इस राशि के लोग जन्मजात नेता होते हैं और उनमें अदम्य की भावना होती है. वे अपने रास्ते में आने वाली किसी भी बाधा की परवाह नहीं करते हैं, जिसकी वजह से उन्हें आत्म-सुरक्षा की भावना मिलती है. इस राशि के जातक बहुत विद्रोही और आवेगी भी हैं. वे स्पष्टवादी और मुखर होते हैं, जिसकी वजह से उनके दुश्मन भी काफी बन जाते हैं.
2. वृश्चिक (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातक बहुत मजबूत व्यक्तित्व के साथ पैदा होते हैं. इनके कार्य करने की क्षमता इन्हें दूसरों से अलग बनाती है. वृश्चिक राशि बहुत गंभीर होती है और इस राशि के जातक घमंडी भी हो सकते हैं. इन विशेषताओं से उन्हें नियमित रूप से निपटना मुश्किल हो जाता है. रोमांटिक रिश्तों के मामले में, वे बहुत प्रखर होते हैं और अपने पार्टनर के लिए बेहद प्रतिबद्ध होते हैं.
3. कर्क (Cancer)
कर्क राशि के लोग आमतौर पर संवेदनशील और भावनात्मक होने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उन्हें कमजोर समझने की गलती नहीं करनी चाहिए. इस राशि के लोग खुद में मजबूत होते हैं और पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन में बहुत महत्वाकांक्षी होते हैं. इनका स्वभाव उत्तेजनात्मक होता है. जितनी शीघ्रता से क्रोधित होते हैं, उतनी ही शीघ्रता से शान्त हो जाते हैं.
4. सिंह (Leo)
सिंह राशि के जातक साहसी, दृढ़-निश्चयी एवं शाही अंदाज वाले होते हैं. ये अपने हाव-भाव से दूसरे लोगों पर अपना प्रभाव छोड़ते हैं. ये लोग कठिन परिस्थितियों से नहीं डरते हैं और उनसे निपटने के लिए कोई न कोई योजना बना लेते हैं. हालांकि, उनकी ताकत उन्हें कई बार घमंडी बना देती है.
|
|