क्या आप जानते हो की घर में नहीं रखना चाहिए बंद और खराब ताला ❌ Jyotish Aacharya Dr Umashankar Mishra ❌❌ 9415 087 711 ❌❌ 923 5722 996 ❌ कई बार हम पूरी मेहनत के बाद भी उचित परिणाम या फल प्राप्त नहीं कर पाते हैं। वहीं कुछ लोगों के घर-परिवार में सब अच्छा होते हुए भी उन्हें पूर्ण सुख नहीं मिल पाता है। ऐसे में संभवत: उस घर में कोई दोष हो सकता है। इस दोष की वजह से ही परिवार को खुशियां प्राप्त नहीं हो पाती है। कुछ सामान्य बातें हैं जिन पर ध्यान नहीं दिया जाता लेकिन इनके दुष्परिणाम काफी अधिक रहते हैं। घर में रखी हर वस्तु का प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है। यदि कोई वस्तु नकारात्मक शक्ति को बढ़ावा देती है तो उसकी वजह से कार्यों में असफलता मिलती है। इसीलिए ऐसी वस्तुओं को घर से दूर ही रखना चाहिए। घर में नेगेटिव ऊर्जा को सक्रिय करने वाली चीजों में बंद ताला भी शामिल है। जिस घर में कोई खराब बंद ताला होता है वहां पॉजीटिव विचारों में कमी आती है। परिवार के सदस्यों को नकारात्मकता का सामना करना पड़ता है। किसी भी कार्य को करने से पहले असफलता ही नजर आती है। आत्मविश्वास की कमी हो जाती है। ऐसा माना जाता है कि बंद और खराब ताले से व्यक्ति कई प्रकार की धन संबंधी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। अत: यदि आपके घर में कोई बंद और खराब ताला हो तो उसे तुरंत ही हटा दें। क्या आप जानते हो की एक ताला आपकी किस्मत खोल सकता है❓ 🔆🔆🔆🔆🔆🔆 इस उपाय को शुक्रवार और शनिवार के दिन करें, क्योंकि ये दिन सबसे अच्छे दिन माने जाते है। इस दिन किसी दुकान से जाकर एक स्टील का ताला लेकर आए, लेकिन इस बात का जरुर ध्यान रखें कि ताला को लेते वक्त न खुद उसे खोले न दुकानदार को खोलने दे। बस उसे खरीदकर घर ले आए। इसके बाद रात के समय जहां पर आप सोते है वहां पर इस ताले को रख लें। इसके बाद दूसरे दिन यानी शनिवार के दिन सुबह जल्दी उठकर अपने नित्य कामों से निवृत्त होकर स्नान करें और किसी मंदिर या फिर आप जिस धर्म को मानते हो और पूजा-पाठ करते हो। उस जगह जाकर उस ताले को रख दें। अब आप वापस आप घर आ जाए और उस दिन का इंतजार करिए जब कोई उस ताले को खोल दें। वैसे ही आपकी किस्मत के ताले खुल जाएगें। माना जाता है कि जब कोई इस ताले को खोल देता है तो उसके साथ ही आपकी किस्मत भी खुल जाती है। क्या आप जानते हो की घर में ताले की चाबी रखने को भी महत्व होता है❓ 🌐✳️✳️✳️✳️✳️✳️ चाबी का गुच्‍छा या फिर कपबोर्ड कभी भी वॉशरूम के पास नहीं लटकाना चाहिए। ऐसा करने से धन के देवता कुबेर अप्रसन्‍न हो जाते हैं। चाबियों को रखने की सबसे सही दिशा है उत्‍तर। इस दिशा को देवताओं का स्‍थान माने जाने की वजह से आपको मां लक्ष्‍मी की विशेष कृपा प्राप्‍त होगी और आपकी तिजोरी खचाखच भर जाएगी।