जानिए रक्षा बंधन शुभ मुहूर्त, नही है भद्रा का साया... Jyotish Aacharya Dr Umashankar Mishra 9415 087 711 923 5722 996
रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक होता है हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को ये त्योहार मनाया जाता है
इस वर्ष रक्षाबंधन पर कई शुभ संयोग बनने जा रहे हैं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन संयोग को बेहद शुभ माना गया है ये संयोग भाई-बहन के लिए बहुत शुभ साबित होंगे Aaj 22 अगस्त दिन रविवार को मनाया जाएगा Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra ने बताया कि ज्योतिष के अनुसार इस बार रक्षाबंधन पर शोभन योग बन रहा है. 22 अगस्त की सुबह 10 बजकर 34 मिनट तक शोभन योग रहेगा ये योग मांगलिक कार्यों के लिए बेहद शुभ माना जाता है इस योग के दौरान की गई यात्रा बहुत कल्याणकारी साबित होती है इसके साथ ही Aaj Ratri को 8 बजकर 24 मिनट तक घनिष्ठा Nakshatra रहेगा ज्योतिष के अनुसार, घनिष्ठा नक्षत्र का स्वामी मंगल ग्रह है इस नक्षत्र में जन्में लोगों का अपने भाई-बहन के प्रति विशेष प्रेम होता है इसलिए इस नक्षत्र में रक्षाबंधन का पड़ना भाई-बहन के आपसी प्रेम को बढ़ाएगा इस बार भद्राकाल न होने की वजह से राहुकाल को छोड़कर दिन मे किसी भी समय राखी बांधी जा सकती है
|
|