☘️ 📿 रक्षाबंधन मुहूर्त 📿 Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra 9415 087 711 ☘️
22 अगस्त 2021
🖋️पूर्णिमा तिथि प्रारंभ
21 अगस्त शनिवार की
शाम 0 6 बजकर 10 मिनट से
🖋️ पूर्णिमा तिथि समाप्त
22 अगस्त रविवार
शाम 05 बजकर 0 1 मिनट तक
📍रक्षा बंधन के लिए मुहूर्त 📍
ब्रह्म मुहूर्त
सुबह 06:33 से 08:21 तक
अमृत काल
सुबह 09:34 से 11:07 तक
अभिजीत मुहूर्त
दोपहर 12:04 से 12:58 मिनट तक
उत्तम समय
दोपहर 01:44 बजे से 04:23 बजे तक
विशेषकर : इन उपरोक्त समय में ही राखी बांधे और राखी पर अपने भाई को मिष्ठान खिलाये !
📿☘️ इस राखी अपने भाई को उसकी राशि के गृह अनुसार राखी बांधे जो उन्हें सकारात्मकता प्रदान करे 📍
मेष- राशि के भाई को लाल रंग के धागे की राखी बांधे !
वृषभ- राशि के भाई को सफेद / हल्का गुलाबी रंग वाली रेशमी धागे की राखी बांधे !
मिथुन- राशि के भाई को हरे रंग की डोरी की राखी बांधे !
कर्क- राशि वाले भाइयों को पीले रंग की रेशमी धागे वाली राखी बांधे !
सिंह- राशि के भाई को पांच रंगों से बनी राखी बांधे !
कन्या- राशि वाले भाइयों को हरे रंग की राखी बांधें !
तुला- राशि के भाई को सफेद / हल्का गुलाबी रंग की रेशमी डोरी की राखी बांधें !
वृश्चिक- राशि के भाई को गुलाबी रंग की डोरी की राखी बांधें !
धनु- राशि के भाई को सफेद या पीली /केसरिया रंग की राखी बांधें !
मकर- राशि के भाई को मिक्स रंग राखी बांधे !
कुंभ- राशि के भाई को नीला कलर की राखी बांधे !
मीन- राशि के भाई को सफेद या पीली/केसरिया रंग की राखी बांधे !
|
|