कालसर्प दोष निवारण के लिए अपनी राशि अनुसार करें नाग देवता की आराधना *ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा 9415087711 astroexpertsolution.com नाग देवता के राशि अनुसार मंत्रों का जाप करने से होगा दोषों का निवारण Nag Panchami: कालसर्प दोष निवारण के लिए अपनी राशि अनुसार करें नाग देवता की आराधना नाग पंचमी ( Nag Panchami 13 August 20 21 ) के दिन नाग देवता की पूजा का विधान है। इस दिन हिंदू धर्म के लगभग सभी घरों में पूजा-पाठ किया जाता है। वहीं देश के सभी राज्यों में अलग-अलग प्रकार की परंपराएं भी निभाई जाती हैं। इसके अलावा नाग पंचमी के दिन काल सर्प दोष निवारण ( Kalsarp Dosh Nivarn ) के लिए पूजा की जाती है इसके साथ ही जिन जातकों की राहु-केतु ( Rahu-Ketu ) की दशा या महादशा चल रही है उनके लिए भी यह दिन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। जिन्हें राहु-केतु की महादशा चल रही है, वे जातक शिवलिंग पर नाग-नागिन व पंचधातु का जोड़ा चढ़ाएं उन्हें लाभ होगा। साथ ही नाग देवता के राशि अनुसार इन मंत्रों ( Mantra ) का जाप करें, दोषों का होगा निवारण.... राशि अनुसार इन मंत्रों का करें जप, जानें 12 राशियों के मंत्र- मेष- इस राशि वाले जातक ॐ वासुकेय नमः मंत्र को जपें वृषभ- इस राशि वाले जातक ॐ शुलिने नमः मंत्र का करें जप मिथुन- इस राशि वाले जातकों को ॐ सर्पाय नमः मंत्र का जप करना चाहिए कर्क- इस राशि वाले जातक ॐ अनन्ताय नमः मंत्र को जपें सिंह- इस राशि वाले जपें ये मंत्र- ॐ कर्कोटकाय नमः कन्या- इस राशि वाले जातक ॐ कम्बलाय नमः मंत्र का करें जप तुला- इस राशि वाले जातकों को ॐ शंखपालय नमः मंत्र का जप करना चाहिए वृश्चिक- इस राशि वाले जातक ॐ तक्षकाय नमः मंत्र को जपें धनु- इस राशि वाले जपें ये मंत्र- ॐ पृथ्वीधराय नमः मकर- इस राशि वाले जातक ॐ नागाय नमः मंत्र को जपें कुंभ- इस राशि वाले जातकों को ॐ कुलीशाय नमः मंत्र का जप करना चाहिए मीन- इस राशि वाले जातकों के लिए अश्वतराय नमः मंत्र जपना शुभ रहेगा विशेष : इस दिन भगवान शिव की आराधना से नाग देव प्रसन्न होकर हर मनोकामना पूर्ण करते हैं। *ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा 9415087711 astroexpertsolution.com