फंसा हुआ धन निकालने के उपाय*
**********
Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra 9415 0877 11
अगर आपका किसी व्यक्ति से अपना धन प्राप्त करना है, लेकिन वह आपको लगातार टालता जा रहा है तो डूबा हुआ धन वसूलने के टोटके को करें. इस उपाय को करने के लिए आपको कपूर का काजल बनाना होगा. शुक्रवार के दिन कपूर जला दें और उसके ऊपर कोई बर्तन उल्टा करके रख दें. उस बर्तन पर काजल इकठ्ठा हो जायेगा| अब आप इस काजल से किसी भोजपत्र पर जिस व्यक्ति से पैसा लेना है उसका नाम लिख दें. और 7 बार हल्की थपकी मारकर आपका धन वापिस देने के लिए कहें. अगर उस व्यक्ति के घर जाना संभव हो तो उसके घर जाकर उसे धैर्य पूर्वक पैसे लौटने के लिए कहें. ये विधि करने के बाद भोजपत्र को तिजोरी के नीचे दबाकर रख दें. ये धन प्राप्ति का अचूक उपाय है. आपको इससे शीघ्र ही सफलता मिल जाएगी|
उधारी वसूलने के टोटके/डुबा हुआ पैसा निकालने का उपाय
कई बार ऐसी परिस्थिति भी बनती है कि जिस व्यक्ति से आपको पैसा लेना है आपको उसका पता नही मालूम होता. अगर आपके साथ ऐसी स्थिति है शनिवार को दक्षिण की ओर मुंह करके हनुमान जी के चित्र के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं. तेल के अंदर 2 लौंग, राई, और थोड़ा सा कपूर डाल कर बजरंग बाण का 3 बार पढ़ें और बजरंग बली से प्रार्थना करें कि वह व्यक्ति आपको धन वापिस लौटा दे|
अब दीपक की लौ को एक चम्मच पर इकठ्ठा करके काजल बना लें. एक शमी की लकड़ी लेकर इसी काजल की सहायता से एक पतले कपड़े पर जिस आदमी से आपको पैसे लेना है उसका नाम लिख दें. अब इस कपड़े की कुछ बत्तियां बना लें और एक आंटे का दीया बनाकर उसमे रख कर बजरंग बली के प्रतिमा के आगे प्रज्वलित करें और बजरंग बाण का पठन करें. इसके साथ ही आपका पैसा वापिस मिले इसके लिए प्रार्थना करें. ये धन प्राप्ति का अचूक उपाय है. इस प्रयोग को लगातार 21 शनिवार करना चाहिए. ये विधि संपन्न हो जाने के बाद लड्डू, बूंदी आदि का प्रसाद चढ़ाएं|
किसी व्यक्ति के पास अगर आपका धन अटका पड़ा है तो यह उपाय जरूर करें
|