आज बात करते हे कुण्डली में सूर्य की स्थिति कमजोर है तो जातक के उपर निम्न प्रभाव देखे जा सकते हे
तथा उसके उपाय।
Jyotish Aacharya Dr Uma Shankar Mishra 941 5087 711 923 5722 996
सूर्य देता है ये प्रभाव
1. सूर्य खराब होने पर नेत्र से सम्बन्धित रोग होना
2. आत्मविश्वास की कमी होना
3. दिमाग समेत शरीर का दायां भाग प्रभावित होना है।
4. सूर्य के अशुभ होने पर शरीर में अकड़न आ जाती है।
5. राजकीय फिल्ड से आपदा आना
6 हृदय से सम्बन्धित रोग होना
7. पिता के साथ सम्बन्ध बिगड़ना
8 अग्नि तथा विद्युत से क्षति होना
सूर्य को ठीक करने के उपाय
१ सूर्य देव को प्रतिदिन जल चढ़ाए
२ आदित्य हृदय स्तोत्र का प्रतिदिन पाठ करें
३ पिता का सम्मान करे
४ सूर्य यदि योग कारक हे ओर बल कम हे तो उसका रत्न धारण कर सकते है
५ तांबा गुड़ गेहूं का दान करे
६ रविवार का व्रत करे
७ सूर्य के वैदिक मंत्र का जाप करे
८ गायत्री मंत्र का जाप करे
इस तरह कई प्रकार के और उपाय हे जिसे कर के सूर्य का शुभ फल प्राप्त कर सकते हे
|
|