पति को करना है बस में तो शनिवार को करें यह उपाय
Jyotishacharya Dr Umashankar Mishra 9415 087 711 Siddhivinayak Jyotish AVN vastu Anusandhan Kendra Vibhav khand 2 Gomti Nagar Lucknow 83 18 25 54 87
शादीशुदा जीवन दो लोगों की आपसी समझ और प्यार से चलता है। कभी कभी देखा जाता है कि पति अपनी पत्नी की बातों को तवज्जो नहीं देता है जिसके चलते स्त्रियां काफी दुखी रहती हैं। उन्हें वैवाहिक जीवन के सुख भी नहीं मिल पाते हैं। वह पति की अनदेखी के चलते तनाव में आ जाती हैं प्रायः यह देखा गया है कि ऐसी स्त्रियां बहुत ही संवेदनशील होती हैं। यदि आपके साथ भी यह सब हो रहा है तो ज्योतिषशास्त्र में इसके लिए कुछ उपाय बताए गए हैं। हालांकि इन उपायों का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। लोकमान्यताओं में इन उपायों का जिक्र मिलता है जिनका प्रयोग आप अपनी गृहस्थी को अनुकूल बनाने के लिए किया जा सकता है।
जलाएं दीपक
गाय के गोबर से एक दीपक बनाएं। इस दीप में सरसो तेल, लाल रुई की बाती व गुड़ डालकर दीपक जलाएं पर याद रखें कि दीपक दरवाजे के भीतर रखा होना चाहिए यह उपाय शनिवार से शनिवार करें। आप चाहें तो 11 या 21 शनिवार भी इस उपाय को आजमा सकते हैं।
इसलिए शनिवार को सादा दूध नहीं पीना चाहिए, काली मिर्च का सेवन होगा फायदेमंद
मीठी वस्तु खिलाएं
प्रत्येक शुक्रवार को किसी कन्या को बुलाकर सफेद मीठी वस्तु खिलाएं। शुक्ल पक्ष से शुरू करते हुए 11-21 या फिर 51 दिनों तक ऐसा करें। यह उपाय गृहस्थी में संपन्नता और प्रेम के लिए बहुत ही कारगर माना गया है। इस उपाय से देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।
आएगी शांति
रात को सोते समय पति के सिरहाने के नीचे सिंदूर रखें तथा स्वयं की ओर कपूर रखें। अगले दिन सुबह सिंदूर को तुलसी में डाल दें ताकि इसे पैर ना लगे। कपूर को शाम के समय जलाकर घर में घुमाएं, इससे घर में सुख-शांति रहेगी।
शनिवार सुबह हो जाएं इन 3 के दर्शन तो बन जाएगा दिन, होगी शनिदेव की कृपा
सोमवार या शनिवार को करें यह उपाय
पति को अपने बस में रखने के लिए एक टोटका यह भी है कि आप पैकेट वाले आटे की बजाय खुद से पिसवाए गए आटे का प्रयोग करें। गेहूं को चक्की पर भेजने से पहले उसमें काले चने मिला दें। इसे किसी भी सोमवार या शनिवार को चक्की पर भेजकर पिसववाये।
मनोकामना होगी पूर्ण
शिव-पार्वती की मूर्ति या तस्वीर के आगे नित्य घी का दीपक जलाएं और अपनी मनोकामना बताते हुए शिव चालीसा का पाठ करें। सावन में यह उपाय श्रद्धा पूर्वक किया जाए तो लाभ जल्दी मिलता है।
मंत्र के जप से होगा लाभ
इन उपायों के साथ-साथ मंत्रों का जप भी जरूरी है। वैवाहिक जीवन की खुशहाली बनाए रखने के लिए मातंगी यंत्र के सामने ‘ऊँ ह्रीं क्लीं हूं मातंग्यै फट् स्वाहा’ मंत्र का प्रतिदिन 108 बार जप करने से भी लाभ मिल सकता है।
|
|