श्रावण मास के अचूक टोटके
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव 9415087711
8840727096
Astroexpertsolution.com
सावन मास में किए गए टोटके बहुत ही प्रभावशाली होते हैं क्योंकि तंत्र के देवता शिव हैं और सावन का महीना भगवान शिव को विशेष प्रिय है।
रुका हुआ काम बनाने के लिए
शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर दूध की धार चढ़ाएं।
मन ही मन ऊँ नम: शिवाय का जप करते हुए जिस कार्य के लिए आप जा रहे हैं, उसे पूर्ण करने की प्रार्थना करें। ध्यान रहे कि दूध की धार तब तक टूटनी नहीं चाहिए जब तक कि प्रार्थना पूर्ण न हो जाए।
अंत में चंदन से शिवलिंग का पूजन कर सफेद रंग के प्रसाद के साथ पांच किशमिश, पांच पताशे व लौंग का जोड़ा चढ़ाएं। फिर हाथ जोड़कर घर आ जाए। आपको सफलता अवश्य मिलेगी।
समान काम समान इंकम के लिए टोटका
सभी की इन्कम एक जैसी नहीं होती। किसी की इन्कम अधिक होती है और किसी की कम। कई बार ऐसा भी होता है कि समान रूप से काम करने से बाद भी योग्य व्यक्ति को कम वेतन मिलता है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी आमदनी में वृद्धि हो तो नीचे लिखे टोटकों से आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है।
कहीं से बांस का बांदा लेकर लेकर आए। उस बांदा को घर के भीतर छत में 9 दिन तक लटकाकर दसवें दिन मिट्टी के बर्तन में बंद करके रखने से भाग्य में वृद्धि होगी और आमदनी बढऩे लगेगी। इसके अलावा आपके सभी काम बनने लगेंगे। सफलता आपके कदम चूमेगी।
धन आगमन के लिए
लक्ष्मी पूजा करते समय फूल लक्ष्मी के सामने, अगरबत्ती बाएं, भोग दक्षिण दिशा में तथा दीप हमेशा बाईं ओर रखें। इससे भी धन का आगमन होने लगेगा।
घर के पूजा स्थल में हमेशा एक जटा वाला नारियल अवश्य रखें। नारियल को लक्ष्मी का ही स्वरूप माना गया है। इससे भी धन संंबंधी समस्याएं दूर होती हैं।
कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए
जिन लोगों की कुंड़ली में कालसर्प दोष होता है उन्हें जीवन में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है और सफलता मिलने में भी देरी होती है। यदि आप भी कालसर्प दोष से पीडि़त हैं तो यह उपाय करें-
सावन मास की अमावस्या को शाम के समय 1 किलो कच्चे कोयले व 3 नारियल ले जाकर बहते पानी में विसर्जित कर दें। सबसे पहले एक-एक नारियल डालें फिर एक साथ सभी कोयले डाल दें। उसके बाद अपने घर आ जाएं। घर आने के बाद 1 माला महामृत्युंजय मंत्र का जप करें। यह टोटका लगातार तीन अमावस्या तक करें। ध्यान रहे यह टोटका अनटोका करें और लगातार करें।
इस टोटके से कालसर्प दोष का प्रभाव कम हो जाएगा और आपको जीवन में सफलता मिलने लगेगी।
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव 9415087711
8840727096
Astroexpertsolution.com
|
|