सावन में बिल्व पत्र के अलावा इस पेड़ के पत्ते चढ़ाने से संतान प्राप्ति का वरदान देते हैं शिवजी
Jyotishacharya Dr Umashankar Mishra
9415 087 711 923 5722 996
भगवान शिवशंकर इतने भोले हैं कि श्रद्धा से अगर कोई भक्त जो कुछ भी उनको अर्पित करते हैं उसे स्वीकार कर प्रसन्न हो जाते हैं। कई उनका सच्चे मन से नामभर लेता हैं तो वे भक्तों की सभी मनोकामना पूरी कर देते हैं।
शिव की प्राप्ति के लिए जब पार्वती ने शिवजी की आराधना की थी तो वे शिवलिंग पर बेल पत्र के अलाया अन्य पेड़ पौधों के पत्ते भी चढ़ाती थी, उस समय सावन माह ही चल रहा था।
इस पेड़ के पत्ते चढ़ाने पर प्रसन्न होकर निसंतानों को संतान प्राप्ति का वरदान देते हैं शिवजी। इसलिए सावन में शिवजी को केवल बिल्व पत्र से ही नहीं इन पत्तों से भी प्रसन्न किया जा सकता हैं।
ये पत्ते भी प्रिय हैं शिवजी को
1- शिवपुराण में सावन में आक (अकाव, मदार) के पत्ते और फूल चढ़ाना बहुत शुभ माना गया है। आक भगवान शिव का प्रिय पुष्प भी है।
2- अगर आपके पास बिल्व पत्र नहीं हैं तो बांस से भी शिवजी की पूजा कर सकते हैं। जिन लोगों को संतान सुख की चाहत है, वह सावन में हर रोज बांस के पत्ते से शिवजी की पूजा करें। हर मनोकामना जरूर पूरी होगी।
3- अपने परिवार की लंबी आयु का वरदान पाने के लिए आप शिवजी पर दूर्वा धास चढ़ाएं। शास्त्रों के अनुसार, दूर्वा में अमृत का वास माना गया है।
4- सावन में बिल्व पत्र की जगह भांग के पत्ते भी चढ़ाने से भोलेबाबा प्रसन्न हो जाते हैं।
5- शिवजी को हर रोज धूतरा चढ़ा सकते हैं। शिवजी की पसंदीदा चीजों में धतूरा खासतौर पर शामिल है।
6- पीपल के पत्तों से भी भगवान शिव की पूजा कर सकते हैं। सावन में पीपल के पत्तों से शिवजी की पूजा करना शुभ माना गया है।
7- सावन में हर रोज अपामार्ग के पत्ते से शिवपूजन करने पर मनुष्य भोग और मोक्ष प्राप्त करता है।
8- सावन में भगवान शिव को शमी के पत्ते चढ़ाने से जीवन में सभी समस्याओं का अंत होता है। शमी के पत्ते शिवजी के अलावा गणेशजी को भी चढ़ाए जाते हैं।
|
|