गुरु पूर्णिमा के ये 5 खास मंत्र, हर मुसीबत का करेंगे अंत जानिए *ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा * के माध्यम से
*ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा
941508 77 11
astroexpertsolution.com
गुरु पूर्णिमा गुरु पूजन का दिन है, लेकिन गुरु प्राप्ति इतनी सहज नहीं है। यदि गुरु प्राप्ति हो जाए तो उनसे श्री गुरु पादुका मंत्र लेने की यथाशक्ति कोशिश करें। गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु पादुका पूजन करें। गुरु दर्शन करें। नेवैद्य, वस्त्रादि भेंट प्रदान कर दक्षिणादि देकर उनकी आरती करें तथा उनके चरणों में बैठकर उनकी कृपा प्राप्त करें। यदि गुरु के समीप जाने का अवसर न मिले तो उनके चित्र, पादुकादि प्राप्त कर उनका पूजन करें।
गुरु मंत्रों में से किसी एक का लगातार जप गुरु होने की पुण्य प्राप्ति करा सकता है...गुरु की पूजन के लिए भी यह 5 मंत्र श्रेष्ठ हैं। आइए जानें गुरु पूर्णिमा के 5 विशेष मंत्र _*ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा _ के माध्यम से-
1. गुरुर्ब्रह्मा, गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वर:।
गुरुर्साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नम:।।
2. ॐ गुरुभ्यो नम:।
3. ॐ परमतत्वाय नारायणाय गुरुभ्यो नम:।
4. ॐ वेदाहि गुरु देवाय विद्महे परम गुरुवे धीमहि तन्नौ: गुरु: प्रचोदयात्।
5. ॐ गुं गुरुभ्यो नम:।
यही वह मंत्र हैं जिनसे पूर्णता प्राप्त होगी।
*ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा *
9415087711
astroexpertsolution.com
|
|