रविवार को गुड़ के दान समेत कर लें ये 10 काम, नौकरी में आ रही मुश्किलें होंगी दूर
सूर्य को मान-सम्मान दिलाने का कारक माना जाता है। इसलिए जिनकी कुंडली में ये बलवान होता है उन्हें सभी तरह के सुखों की प्राप्ति होती है। मगर जिनके जन्मांक में सूर्य की स्थिति कमजोर होती है उन्हें तरक्की हासिल करने या नौकरी पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। अगर रविवार के दिन कुछ विशेष उपाय किए जाए तो आपकी ये समस्या दूर हो सकती है।
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र 94 1508 7711
1.मनचाही नौकरी पाने के लिए रविवार के दिन सूर्य देव को स्नान के बाद जल अर्पण करना चाहिए। इस दौरान ॐ घृणी सूर्याय नमः मंत्र का जाप करना लाभकारी होगा।
2.सूर्य ग्रह को मजबूत बनाने के लिए रविवार के दिन किसी गरीब को सवा किलो गुड़ का दान करना चाहिए।
3.नौकरी में कामयाबी हासिल करने के लिए इंटरव्यू देने जाने से पहले अपनी जेब में थोड़ा सा गुड़ लेकर जाएं। इससे आपको भाग्य का साथ मिलेगा।
4.अगर आप किसी खास काम से जा रहे हैं तो रविवार के दिन को चुने। उस वक्त थोड़ा आटा और गुड़ लेकर घर से निकलें। अब रास्ते में जहां भी गाय दिखाई दे उसे खिला दें। इससे आपका काम बन जाएगा।
5.सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए ॐ ह्रां ह्रीं ह्रों सः सूर्याय नमः। नामक बीज मंत्र पढ़ना चाहिए। इससे व्यक्ति की किस्मत तेज होती है।
6.घर में सूर्य यंत्र की स्थापना करने और रोजाना इसकी पूजा करने से व्यक्ति की नौकरी में आ रही अड़चनें दूर होती हैं।
7.सूर्य ग्रह को बलवान बनाने के लिए भोजपत्र पर अनार के कलम को लाल रंग की स्याही में डूबोकर सूर्य यंत्र बनाएं। अब इसे ताबीज में भरकर पहन लें। ऐसा करने से आपके सारे काम बन जाएंगे।
8.काफी कोशिशों के बावजूद सफलता नहीं मिल रही है तो रविवार को लाल रंग का मूंगा रत्न धारण करें।
9.रविवार के दिन आदित्य स्त्रोत का पाठ करने पर भी मनचाही नौकरी के रास्ते खुलते हैं।
10.रविवार के दिन सूर्य देव को तांबे के कलश से जल चढ़ाते समय ओम सूर्याय नम: मंत्र का जाप अच्छा होता है। ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र विभव खंड गोमती नगर लखनऊ में 94 1508 7711 92357 22996
|
|