श्रवण मास में शिव पूजा-
सावन महीने की शुरुआत हो रही है।
Acharya doctor Dr Umashankar Mishra 9415 087 711 923 5722 996
पूजन में रखे इन बातों का ध्यान:
🕉️शिवलिंग जहां भी स्थापित हो पूर्व दिशा की और मुख करके नहीं बैठें।
अभिषेक का फल💁
💁दूध से अभिषेक करने पर परिवार में कलह, मानसिक पीड़ा में शांति मिलती है।
💁घी से अभिषेक करने पर वंशवृद्धि होती है।
💁गुलाब के इत्र से अभिषेक करने पर भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है।
💁शहद Honey से अभिषेक करने पर परिवार में बीमारियों का अधिक प्रकोप नहीं रहता।
💁गन्ने Sugar cane के रस की धारा डालते हुये अभिषेक करने से आर्थिक समृद्धि व परिवार में सुखद माहौल बना रहता है।
💁गंगा जल से अभिषेक करने पर चारो पुरूषार्थ की प्राप्ति होती है।
💁अभिषेक करते समय महामृत्युंजय का जाप करने से फल की प्राप्ति कई गुना अधिक हो जाती है।
💁सरसों के तेल से अभिषेक करने से शत्रुओं का शमन होता।
💁 बिल्वपत्र चढ़ाने से पापों व रोग से मुक्ति मिलती है।
💁कमल पुष्प चढ़ाने से शान्ति व धन की प्राप्ति होती है।
💁कुशा चढ़ाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है ऐसा माना गया है ।
💁 दूर्वा चढ़ाने से आयु में वृद्धि होती है।
💁धतूरा अर्पित करने से पुत्र रत्न की प्राप्ति व पुत्र का सुख मिलता है।
💁कनेर का पुष्प चढ़ाने से परिवार में कलह व रोग से निवृत्ति मिलती हैं।
💁शमी पत्र चढ़ाने से पापों का नाश होता, शत्रुओं का शमन व भूत-प्रेत बाधा से मुक्ति मिलती है।
|
|