अगर आप चाहते हैं कि आपकी पहचान बड़े धनवानों में हो तो रविवार के दिन शाम तंत्र के महाउपाय एक बार जरूर आजमाकर देखें। हर आदमी की ये इच्छा होती है कि उसका नाम समाज के धनवान व कामयाब लोगों की लिस्ट में हो, उसका ख़ुद का घर हो, अच्छा बड़ा व्यापार, अच्छी नौकरी हो, गाडी हो और उसके पास बहुत सारा रूपया पैसा हो, इन सब को पाने के लिए आदमी दिन रात जी तोड़ मेहनत भी करता है, ैं।रविवार को अनुभूत प्रयोग
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र 94150 87711
1- रविवार के दिन शाम को सूर्यास्त के तुरंत बाद पीपल पेड़ के नीचे आटे का चौमुखा दीपक सरसों के तेल वाला जलाने से धन वैभव के साथ सुख संपत्ति का आगमन घर में शीघ्रता से होने लगता है।
2- रविवार के दिन शाम को गाय के घी का दीपक घर के मुख्य दरवाजे के दोनों तरफ जलाने से अचानक ही मां लक्ष्मी किसी न किसी रूप में घर प्रवेश करने लगती है।
3- रविवार के दिन शाम को शिव मंदिर में गौरी शंकर रुद्राक्ष चढ़ाने से घर के सदस्यों की धन आवक में तेजी से वृद्धि होने लगती है।
4- रविवार के दिन के शाम के समय बरगद के पत्ते पर अपनी मनोकामना लिखकर किसी पवित्र नदी के बहते हुये जल में प्रवाहित करने से शीघ्र मनोकामनाएं पूरी होने लगती है।
5- रविवार को रात में सोने से पहले एक गिलास में गाय का दूध भरें और इस गिलास को अपने सिरहाने रखकर सो जाएं। गिलास रखते वक्त सावधानी रखें, ताकि नींद में आपके हाथ से दूध गिर न जाएं। सुबह स्नान कर पूजा करने के बाद दूध को स्वयं ग्रहण कर लें। इस उपाय से रूके हुए सभी काम भी बनने लगेंगे।
* ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र विभव खंड 2 गोमती नगर एवं वेदराज कांप्लेक्स पुराना आरटीओ चौराहा लाटूश रोड लखनऊ 94150 87711 923 572 2996 ्****
|
|