विवाह होने में आ रही हैं अड़चनें तो जानिए **ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा * के माध्यम से अचूक उपाय *ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा 9415087711 astroexpertsolution.com विवाह होने में अड़चन या रुकावट आने के कई कारण होते हैं। कई बार रिश्ता होते-होते ही रह जाता है और कई बार सगाई होने के बाद भी रिश्ता टूट जाता है। विवाह में देरी के कई कारण हो सकते हैं जिसमें से ग्रहदोष और वास्तुदोष भी हो सकता है। **ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा के माध्यम से जानते हैं कि कैसे इस अड़चन को दूर किया जा सकता है। कुंडली में विवाह के योग की स्थिति- **ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा * बताते हैं लड़के की कुंडली में विवाह के लिए जिम्मेदार ग्रह शुक्र और लड़की की कुंडली में जिम्मेदार ग्रह गुरु है। लड़के की कुंडली में शुक्र कमजोर है तो विवाह में अड़चने आएगी और लड़की की कुंडली में गुरु कमजोर है तो विवाह में अड़चने आएगी। दूसरा यदि सप्तम भाव एवं सप्तमेश, पंचम भाव एवं पंचमेश बिगड़ा हुआ है तो भी अड़चने आएगी। कुछ ज्योतिष द्वादश भाव एवं द्वादशेश, द्वितीय भाव एवं द्वितीयेश, अष्टम भाव एवं अष्टमेश भी देखते हैं। हालांकि विवाह में अड़चन का कारण वास्तुदोष या मंगलदोष भी हो सकता है। मंगल दोष के उपाय:- -प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें। -भाई सौतेला हो या सगा उससे अच्छे संबंध रखें। -मांस खाना छोड़ दें। कभी कभार खाते हैं तो भी छोड़ दें। -घर के दक्षिण में नीम का पेड़ लगाएं और उसे प्रतिदिन जल चढ़ाएं। -आंखों में सफेद सूरमा लगाएं। सफेद सुरमा नहीं मिले तो काला सूरमा लगाएं। -घर से बाहर निकलते समय गुड़ खाना चाहिए। गुड़ खाएं और खिलाएं। -विवाह पूर्व कुंभ या अश्वत्‍थ विवाह करें और भात पूजा भी करवाएं। वास्तुदोष के उपाय:- -विवाह करना चाहते हैं तो काले, गहरे नीले, कत्थई, बैंगनी, जामुनी रंग से बचें। -लाल, पीले, गुलाबी, हरे और सफेद रंग को जीवन में शामिल करें। -घर के दक्षिण पश्‍चिम भाग में सोने से बचना चाहिए और कभी भी दक्षिण में पैर करने का सोएं। -खिड़की और दरवाजों के परदे गुलाबी रंग के लगवाएं। लड़की के लिए- - खरगोश को प्रतिदिन खाना खिलाएं। - गुरुवार का व्रत रखें और मंदिर में पीली वस्तुएं दान करें। - गुरुवार को वट वृक्ष, पीपल और केले के वृक्ष पर जल अर्पित करें। साथ शुद्ध घी का दीपक जलाना चाहिए। - माथे पर प्रदिदिन केसर या चंदन का तिलक लगाएं, तुलसी की माला पहनें। - पीले वस्त्र ही पहने और घर में पर्दों और चादरों का रंग गुलाबी रखें। - भोजन में केसर का सेवन करने से विवाह शीघ्र होने की संभावनाएं बनती है। - जब लड़की के पिता या भाई किसी लड़की के रिश्‍ते की बात करने के लिए घर से बाहर जाए तो लड़की तब तक अपने बाल खुले रखें जब तक की वह लौटकर नहीं आ जाए। - लड़कों को शुक्र के उपाय करना चाहिए। - लड़कों को यह करना चाहिए कि वे मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाएं वहां बैठकर उनकी पूजा करें। फिर उनके माथे से थोड़ा सिंदूर लेकर उस राम और सीता के मंदिर में राम और सीता के चरणों में चढ़ाकर उनसे अपने शीघ्र विवाह की कामना करें। कम से कम 21 मंगलवार तक यह उपाय करें। - लड़के या लड़की दोनों ही यह उपाय कर सकते हैं। सोमवार को एक किलो 200 ग्राम चने की दाल और सवा लीटर दूध किसी जरूरतमंद को दान कर दें। - लड़के या लड़की दोनों ही यह उपाय कर सकते हैं। किसी लाल गाय को रोटी में गुड़ लपेटकर खिलाते रहें या केसर भात खिलाएं। यह भी कर सकते हैं कि किसी भी गाय को गुरुवार को आटे के दो पेड़े पर थोड़ी हल्दी लगाकर खिलाएं तथा इसके साथ ही थोड़ासा गुड़ और चने की पीली दाल भी खिलाएं। - विवाह योग्य लोगों को शीघ्र विवाह के लिये प्रत्येक गुरुवार को नहाने वाले पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करना चाहिए। शुक्ल पक्ष के हर सोमवार को व्रत रखें और आंकड़े के आठ पत्ते की पूजा अर्चना कर सात पत्तों की थाली बानए और आठवें पत्ते पर अपना नाम लिखकर उसे शिवजी को अर्पित कर दें। - पुरुषों को विभिन्न रंगों से स्त्रियों की तस्वीरें और महिलाओं को लाल रंग से पुरुषों की तस्वीर सफेद कागज पर रोजाना तीन महीने तक एक एक बनानी चाहिए। *ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा 9415087711 astroexpertsolution.com