पूर्व दिशा में दुकान का मुख हो तो क्या करना चाहिए, जानिए 5 वास्तु टिप्स *ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा * के माध्यम से *ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा * 941508 7711 923 572 2996 astroexpertsolution.com दुकान का मुख किस दिशा में है और दुकान का वास्तु कैसा है इसी से आपके व्यापार की उन्नति तय होती है। यदि आपकी दुकान की दिशा पूर्व में है या दुकान पूर्वमुखी है तो जानिए वास्तु टिप्स। पूर्वमुखी दुकान : 1. दु‍कान पूर्व मुखी है तो जल्दी खोलना चाहिए। 2. दुकान पूर्व मुखी है तो जल्दी बिकने वाले उत्पाद रखना चाहिए। 3. दुकान पूर्वमुखी है तो काउंटर को दक्षिण दिशा में रखकर आपका मुख उत्तर में रखें। मतलब दुकान मालिक का मुंह उत्तर में होना चाहिए। 4. दुकान का फ्रंट फेस चौड़ा होना चाहिए और पीछे भले ही संकरा हो, परंतु फ्रंट की अपेक्षा पीछे चौड़ा नहीं होना चाहिए। इसे सिंह मुखी दुकान कहते हैं। 5. ईशान या उत्तर दिशा में अपने ईष्‍टदेव की तस्वीर या मूर्ति रखें। *ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा * 9415087711 astroexpertsolution.com