Astro Tips : रंक को राजा बना सकते हैं शनिवार के ये 8 सरल उपाय जानते हैं _ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र _ के माध्यम से _ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र 9415087711 astroexpertsolution.com कुंडली में अच्छे स्थान में बैठा शनि व्यक्ति को रंक से राजा बना देने की क्षमता रखता है। _ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र ने साझा किया कि एक बार किसी व्यक्ति पर शनि की विशेष कृपा हो जाए तो रंक से राजा बनात जाता है। शनिवार का नाम हिन्दू धर्म के देवता सूर्य पुत्र शनिदेव को इंगित करता है। इस दिन शनिदेव और हनुमान जी की आराधना तो सभी करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं शनिवार के दिन इन छोटे-छोटे उपायों को आजमाने से आपकी किस्मत चमक सकती हैं। और आप रंक से राजा बन सकते हैं। आइए जानें 8 सरल उपाय जो विशेष रूप से शनिवार को ही किए जाते हैं _ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र _ के माध्यम से शनिदेव को प्रसन्न करने के 8 सरल उपाय जानिये _ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र के माध्यम से * शनिवार के दिन नीले वस्त्र पहनें। * हनुमान मंदिर जरूर जाएं। * हनुमानजी को बना हुआ पान चढ़ाएं। * हनुमानजी के चरणों में लाल फूल अर्पित करें। * ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम: मंत्र जप कर घर से निकलें। * शनिवार के दिन तिल का सेवन अवश्य करें। * नीले या जामुनी फूल शनि मंदिर में चढ़ाएं। * कार्य पर जाते समय नीला रूमाल साथ में रखकर घर से निकलें। _ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र 9415087711 astroexpertsolution.com