यदि बच्चों का पढ़ने में नहीं लगता है मन तो करें वास्तु के 5 उपाय _ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र 9415087711 astroexpertsolution.com यह जानना जरूरी है कि बच्चे का पढ़ने में मन क्यों नहीं लगा रहा है। यदि आपके बच्चे का पढ़ने में मन नहीं लगता है तो आप वास्तु के अनुसार 5 उपाय कर सकते हैं क्या हैं वो उपाय जानते हैं _ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र के माध्यम से 1. अध्ययन की दिशा : पूर्व, ईशा, उत्तर, वायव्य, पश्चिम और नैऋत्य में अध्ययन कक्ष बनाया जा सकता है। इसमें खासकर पूर्व, उत्तर और वायव्य उत्तम है। कक्ष नहीं है या नहीं बना सकते हो तो इसी दिशा में पढ़ाई की टैबल रखें। 2. पढ़ाई के स्थान पर चित्र : पढ़ने के कक्ष में मां सरस्वती, वेदव्यास या किसी पढ़ते हुए बच्चे का चित्र लगाएं। इसके अलावा किसी हरे तोते का चित्र लगाएं जिससे बच्चे का पढ़ने में तुरंत ही मन लगने लगेगा। उत्तर की दीवार पर तोते, चहकते हुए पक्षी, मोर, वीणा, कलम, पुस्तक, हंस, मछली, जंपिंग फिश या डॉल्फिन का चित्र लगा सकते हैं। 3. किधर रहे बच्चे का मुंह : घर के उत्तर की ओर ही बच्चे का मुंह होना चाहिए और तस्वीरें भी उत्तर की दीवार पर लगी होना चाहिए। 4. पीठ के पीछे क्या होना चाहिए : बच्चों की पीठ के पीछे द्वार अथवा खिड़की न हो। उनकी पीठ के पीछे दीवार हो तो चलेगा। 5. दीवारों का रंग : अध्ययन कक्ष की दीवारों का रंग सफेद, पिंकिश या क्रिम ही रखें। गहरे रंगों से बचें। _ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र 9415087711 astroexpertsolution.com