आषाढ़ माह 2021 के व्रत और त्योहार की लिस्ट
*ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा Siddhivinayak Jyotish AVN vastu Anusandhan Kendra Vibhav Khand Gomti Nagar AVN vedraj complex purana RTO Chauraha latus Road Lucknow
9415087711 923 5722 996
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार फाल्गुन माह अंतिम माह होता है इसके बाद चैत्र माह वैशाख, ज्येष्ठ और फिर आषाढ़। इस बार आषाढ़ का प्रारंभ अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 25 जून 2021 शुक्रवार को प्रारंभ होगा और 24 जुलाई शनिवार 2021 गुरु पूर्णिाम तक रहेगा। जानते हैं इस माह के प्रमुख व्रत और त्योहारों की लिस्ट।
1. 25 जून : वट सावित्री पूर्णिमा के बाद आषाढ़ माह प्रारंभ होगा। 25 जून को गुरु हरगोविन्दजी की जयंती
2. 27 जून : 27 जून को गणेश चतुर्थी का व्रत रहेगा। रात को तिथि का प्रारंभ होगा। चंद्रोदय Ratri 9 बजकर 33 मिनट पर है। इसीलिए दूसरे दिन तक यह तिथि जारी रहेगी।
3. 28 जून : 28 जून से पंचक काल प्रारंभ होगा जो 3 जुलाई तक रहेगा।
4. 2 जुलाई : 2 जुलाई को सीतलाष्टमी का पर्व है जिसे बसोरा या बसोड़ भी कहते हैं।
5. 5 जुलाई : 5 जुलाई को योगिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा।
6. 7 जुलाई : 7 जुलाई को प्रदोष व्रत रहेगा और इसी दिन संत नामदेवजी की पुण्यतिथि भी है।
7. 8 जुलाई : 8 जुलाई को शिव चतुर्दशी अर्थात मासिक शिवरात्रि रहेगी।
8. 9 जुलाई : 9 जुलाई को हलहारिणी अमावस्या है। यह श्राद्ध, दान पुण्य की अमावस्या है।
9. 11 जुलाई : अषाढ़ शुक्ल पक्ष प्रारंभ होगा और इसी दिन गुप्त नवरात्रि का भी प्रारंभ होगा जो 18-19 जुलाई तक चलेगी।
10. 12 जुलाई : 12 जुलाई को भगवान जगदीश की जगन्नाथ रथयात्रा प्रारंभ होगी।
11. 13 जुलाई : 13 जुलाई को विनायकी चतर्दशी व्रत रहेगा।
12. 15 जुलाई : 15 जुलाई को skanda Sashti Vrat hai
13. 16 जुलाई : 16 जुलाई को मां ताप्ती जयंती रहेगी और इसी दिन कर्क संक्रांति भी होगी।
14. 18 जुलाई : 18 जुलाई को गुप्त नवरात्रि पारण दिवस और इसी दिन भड़ली नवमी भी रहेगी।
15. 19 जुलाई : 19 जुलाई को आशा दशमी का व्रत रहेगा।
16. 20 जुलाई : 20 जुलाई को हरिशयनी एकादशी से चतुर्मास प्रारंभ हो जाएगा। इस देवशयनी एकादशी भी कहते हैं। इस दिन से देव सो जाएंगे और सभी तरह के मांगलिक और चार माह के लिए शुभ कार्य बंद हो जाएंगे।
17. 21 जुलाई : 21 जुलाई को प्रदोष व्रत, वामन द्वादशी, वासुदेव द्वादशी रहेगी। इसी दिन मुस्लिमों का ईद उल जुहा का पर्व भी रहेगा।
18. 22 जुलाई : 22 जुलाई को विजया पार्वती व्रत और मंगला तेरस रहेगी।
19. 23 जुलाई : 23 जुलाई को व्रत की पूर्णिमा प्रारंभ होगी। इसी दिन चंद्रशेखर आजाद और लोकमान्य तिलक की जयंती भी है।
20. 24 जुलाई : 24 जुलाई को गुरू पूर्णिमा रहेगी। इस दिन व्यास पूजा होती है अर्थात महाभारत के लेखक वेद व्यासजी की पूजा। इसी दिन से आषाढ़ माह समाप्त हो जाएगा। दूसरे दिन से शिवजी का माह श्रावण माह का कृष्ण पक्ष प्रारंभ होगा और इसी दिन पंचक काल भी प्रारंभ हो जाएगा।
21. जुलाई माह की बात करे तो 26 जुलाई को श्रावण माह का पहला सोमवार रहेगा। इसी दिन महाकाल बाबा की पहली सवारी निकलेगी। 27 जुलाई को मंगला गौरी का व्रत रखा जाएगा। इसी दिन गणेश चतुर्थी भी रहेगी। 28 जुलाई को मौना पंचमी रहेगी और नाग मरुस्थले भी है। 30 जुलाई को सीतला सप्तमी का व्रत रहेगा। इसी दिन पंचक समाप्त हो जाएगा। 27 जुलाई को अब्दुल कलाम पुण्यतिथि और प्राणनाथ परमधामवास निवास भी है। 31 जुलाई को मुंशी प्रेमचंद जयंती, उधमसिंह शहीदी दिवस, पुण्यतिथि भी है।
*ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा
9415087711 923 5722 996
|
|