किसे नहीं पहनना चाहिए रुद्राक्ष की माला जानिए
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा 9415 0877 1192 357 22996के माध्यम से*
एक समय था जबकि हम सिर्फ साधु या संतों के गले भी ही रुद्राक्ष की माला पहने देखते थे। फिर अब एक हम देखते हैं कि कई लोग रुद्राक्ष की माला पहनने लगे हैं। बहुत से लोग तो गले के अलावा कलाई में भी माला पहनते हैं। आखिर क्या यह माला हर किसी को पहनना चाहिए या नहीं। पहनान चाहिए तो क्यों? जानिए *ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा के माध्यम से
1. गले या हाथ में बगैर सोचे-समझे पहनने से आपके मस्तिष्क में परिवर्तन तो होता ही है साथ ही आपके रक्तचाप में भी बदलावा आ सकता है। हो सकता है कि इससे धीरे-धीरे आपकी बैचेनी बढ़ रही हो। आपको इसके असर का उसी तरह पता नहीं चलता है जिस तरह की काले या मटमेले रंग के कपड़े पहनने के असर का पता नहीं चलता है।
2. लाल किताब के अनुसार कलाई पर, अंगुलियों में या गले में कोई सी भी धातु को बहुत ही सोच समझ कर पहनना चाहिए यह आपके लिए घातक भी सिद्ध हो सकती है। लाल किताब के अनुसार गला हमारा लग्न स्थान होता है और गले में पहनने से हमारा हृदय और फेफड़े प्रभावित होते हैं। हृदय की धड़कने धीमी पड़ने या और तेज चलने लगती है यह निर्भर करता है कि आपने गले में क्या पहना रखा है।
3. रुद्राक्ष की माला किसी ज्योतिष से पूछकर ही पहनें। यह आपके रक्तचाप को कंट्रोल या अनकंट्रोल कर सकती है।
4. यह माला सर्वकल्याणकारी, मंगल प्रदाता एवं आयुष्यवर्द्धक है अत: इसे पहने के लिए आपना शुद्ध और पवित्र बने रहना भी जरूरी है।
5. रुद्राक्ष की माला श्रद्धा से पहनने वाले इंसान की आध्यात्मिक तरक्की होती है। पद्म पुराण, शिव महापुराण अनुसार इसे पहनने वाले को शिवलोक मिलता है। यही कारण है कि साधु संत इसे पहनते हैं।
6. जो व्यक्ति शराब पीता है, मांस भक्षण करता है या किसी भी प्रकार के बुरे कार्य करता है उसे यह माला नहीं पहनना चाहिए।
7. बगैर सिद्ध किए या असली रुद्राक्ष की जांच किए बगैर रुद्राक्ष की माला नहीं पहनना चाहिए।
8. मूल रूप में रुद्राक्ष की माला आध्यात्मिक क्षेत्र में उन्नती की चाह रखने वालों के लिए होती है। यदि आप सांसारिक लोभ में डूबे हुए हैं तो यह माला पहनने का आपको कोई लाभ मिलेगा या नहीं यह पक्का नहीं है।
9. यह माला सामान्यत: सभी मंत्रों के जप के लिए उपयोगी मानी गई है। सांसारिक लोग जप हेतु इसका उपयोग कर सकते हैं। रुद्राक्ष की माला से भगवान शंकर के सभी मंत्रों का जप किया जाता है जो तुरंत ही सिद्ध हो जाते हैं।
10. प्रत्येक राशि और ग्रहों के अनुसार रुद्राक्ष की माला अलग अलग होती है। किसी ज्योतिष से पूछकर ही रुद्राक्ष की माला धारण करें। उदाहरणार्थ पांचमुखी रुद्राख मेष, धनु, मीन, लग्न के जातकों के लिए अत्यन्त उपयोगी माना गया है।
*ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा * 9415087711
astroexpertsolution.com
|
|