घर की वायव्य दिशा होती है धन-संपत्ति देने वाली, जानिए 7 वास्तु टिप्स
*ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा
9415087711
astroexpertsolution.com
दस दिशाएं होती है- पूर्व, आग्नेय, दक्षिण, नैऋत्य, पश्चिम, वायव्य, उत्तर, ईशान, नीचे और उपर। वास्तु अनुसार घर में चार कोण होते हैं, ईशान कोण, नैऋत्य कोण, आग्नेय कोण और वायव कोण। उत्तर और पश्चिम दिशा के बीच वायव्य दिशा होती है। *ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा के माध्यम से जानते हैं वायव कोण के 7 टिप्स
1. वायव्य कोण में वायु का स्थान है और इस दिशा के स्वामी ग्रह चंद्र है। वायव्य कोण यदि गंदा है तो नुकसान होगा।
2. वायव्य कोण को खिड़की, उजालदान आदि का स्थान बना सकते हैं।
3. वायव्य कोण में गेस्ट रूम भी बना सकते हैं।
4. यदि वायव्य कोण का दरवाजा है और वायव कोण हर तरह से निर्दोष है तो यह दिशा आपको धन-संपत्ति और समृद्धि तो प्रदान करेगे।
5. यह भी देखा गया है कि यह स्थिति भवन में रहने वाले किसी सदस्य का रूझान अध्यात्म में बढ़ा देती है।
6. अगर घर के वायव्य कोण में केवल कोने में बढ़ाव होता तो शत्रुओं की संख्या बढ़ जाती है। शत्रुओं से विवाद होने के कारण सुख का अभाव होता है और परिवार के सम्मान में कमी होती है।
7. वायव्य कोण में धन रखा हो तो खर्च जितनी आमदनी जुटा पाना मुश्किल होता है। ऐसे व्यक्ति का बजट हमेशा गड़बड़ाया हुआ रहता है और वह कर्जदारों द्वारा सताया जाता है। धन को हमेशा ईशान या उत्तर दिशा में रखें।
*ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा
9415087711
astroexpertsolution.com
|
|