20 जून20 21 को गंगा दशहरा और 21 जून20 21 को निर्जला एकादशी मनाई जाएगी
ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी को 'गंगा दशहरा' के नाम से जाना जाता है। इस दिन गंगा जी का धरती पर आगमन हुआ था पवित्र नदी गंगा में डुबकी लगाने से पापों से मुक्ति मिलती है। साथ ही जीवन में आ रहे कष्टों से छुटकारा मिलता है। लेकिन इस बार ऐसा संभव नहीं है इसलिए स्नान के जल में गंगाजल मिलाकर मन में शिव भगवान वह गंगा जी का ध्यान करते हुए हर हर गंगे जय शिव शंकर बोलते हुए स्नान करें इससे भी आपको गंगा स्नान के समान पुण्य प्राप्त हो जाएगा घर में अगर वास्तु दोष हैं तो घर में गंगा जल का छिड़काव करें इससे घर की नेगेटिव एनर्जी दूर होगी कर्ज मुक्ति के लिए घर के ईशान कोण में तांबे के कलश में गंगाजल भरकर पीला कपड़ा कलश पर बांधकर रखें इससे आपकी धन-संपत्ति में वृद्धि होगी वह कर्ज मुक्ति के रास्ते खुलेंगे
|
|