https://youtu.be/kpqTjNo_GT8 20 जून2020 को गंगा दशहरा और 21 जून2020 को निर्जला एकादशी मनाई जाएगी ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी को 'गंगा दशहरा' के नाम से जाना जाता है। इस दिन गंगा जी का धरती पर आगमन हुआ था पवित्र नदी गंगा में डुबकी लगाने से पापों से मुक्ति मिलती है। साथ ही जीवन में आ रहे कष्टों से छुटकारा मिलता है। लेकिन इस बार ऐसा संभव नहीं है इसलिए स्नान के जल में गंगाजल मिलाकर मन में शिव भगवान वह गंगा जी का ध्यान करते हुए हर हर गंगे जय शिव शंकर बोलते हुए स्नान करें इससे भी आपको गंगा स्नान के समान पुण्य प्राप्त हो जाएगा घर में अगर वास्तु दोष हैं तो घर में गंगा जल का छिड़काव करें इससे घर की नेगेटिव एनर्जी दूर होगी कर्ज मुक्ति के लिए घर के ईशान कोण में तांबे के कलश में गंगाजल भरकर पीला कपड़ा कलश पर बांधकर रखें इससे आपकी धन-संपत्ति में वृद्धि होगी वह कर्ज मुक्ति के रास्ते खुलेंगे इस दिन शिव पूजा का विशेष महत्व है इसलिए हमारी तरफ से मंदिर में शिव भगवान के पूजन की ऑनलाइन सेवा दी जाएगी आप अपनी इच्छा अनुसार दक्षिणा जमा करवाकर शिव भगवान का अभिषेक अपने नाम से करवा सकते हैं और उसको वीडियो कॉल द्वारा देख भी सकते हैं जिनको भी पूजन करवाना है वह फोन पर संपर्क कर सकते हैं निर्जला एकादशी के दिन भी आप दान पुण्य व भगवान विष्णु के नाम का जप करके अक्षय पुण्य प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि इसको साल की सबसे बड़ी एकादशी माना जाता है और इस दिन पूजा पाठ हवन नाम जप और व्रत रखने का विशेष महत्व है इस दिन के ऑनलाइन पूजा पाठ की विशेष जानकारी के लिए आप फोन पर संपर्क कर सकते हैं इस दिन लक्ष्मी नारायण भगवान का शामिल मंत्र जप करने से लक्ष्मी जी की विशेष कृपा प्राप्त कर सकते हैं इस मंत्र को आप मुझे फोन करके प्राप्त कर सकते हैं जय श्री कृष्णा जय श्री राम हर हर महादेव काल हर कष्ट हर दुख हर दरिद्र हर हर हर महादेव हर कोरोना काल के समय में जब घरों से निकलना सुरक्षित नहीं है हम आपके लिए घर व ऑफिस मैं बैठे-बैठे फोन पर आपकी जन्म पत्रिका वह हस्तरेखा फेस रीडिंग देखने की सुविधा ऑनलाइन वीडियो कॉल के द्वारा वास्तु विजिट की सुविधा शादी विवाह के गुण मिलान को अच्छे से देखने वह समझाने की सुविधा सभी प्रकार के मुहूर्त बताने की सुविधा पीडीएफ फाइल में आपके व्हाट्सएप पर आपकी 56 पेज की जन्मपत्रिका सीधा भेजने की सुविधा व पीडीएफ फाइल मैं शादी के मिलान भेजने की सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं वह ऑनलाइन वीडियो कॉल के माध्यम से आपके नाम से संकल्प लेकर हवन पूजा पाठ करवाने की ऑनलाइन सेवा उपलब्ध करवा रहे हैं इसके लिए आप अपनी इच्छा अनुसार दक्षिणा मेरे पेटीएम नंबर या फोन पे नंबर9928594253 और गूगल पे नंबर9024346380 पर जमा कराकर कॉल कर सकते हैं पंडित विजय जलेश्वर महादेव मंदिर प्रताप नगर फिल्टर हाउस के पास जोधपुर राजस्थान जय श्री कृष्णा जय श्री राम हर हर महादेव काल हर कष्ट हर दुख हर दरिद्र हर हर हर महादेव हर