Aaj 2 जून से 20 जुलाई तक ग्रहों के सेनापति मंगल गृह अपनी नीच राशि कर्क में गोचर करेंगे। जिसका प्रभाव प्रत्येक व्यक्ति पर रहेगा....
Jyotish Aacharya Dr Umashankar Mishra 9415 087 711 923 5722 996
मेष राशि... मंगल का परिवर्तन कुंडली के चौथे घर में होने से कैरियर में तरक्की व जीवनसाथी से तनाव रहेगा।
वृषभ राशि.. मंगल गृह जन्मपत्री के तीसरे भाव में गोचर होने से गुप्त शत्रु परेशानी उत्पान करेंगे।
मिथुन राशि... कुंडली के दूसरे भाव में गोचर से स्वास्थ्य के परेशानी व आपका दुर्व्यवहार दूसरों को मानसिक तनाव दे सकता है।
कर्क राशि.. कुंडली के प्रथम भाव या लग्न में होने से सेहत खराब व पेशेवर सफलता मिलेगी।
सिंह राशि.. कुंडली में मंगल का गोचर बारहवें भाव में होने से घर से बहार जाना व फिजूल धन व्यय होगा।
कन्या राशि... मंगल का गोचर आपके एकादश भाव में होने से वित्तीय लाभ होगा।
उपाय.. जिन व्यक्तिओ की कुंडली में मंगल गृह नीच का या पीड़ित है उन्हे शुद्ध ताम्बा का कड़ा धारण करना चाहिए.
|
|