ग्रहों का गोचर लॉकडाउन को करेगा समाप्त! व्यापार में आएगी तेजी Jyotish Aacharya Dr Umashankar Mishra 9415 087 711 923 5722 996 ============================ ✍🏻ज्योतिष की दृष्टि से जून २०२१ से काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है, अब आने वाला जून का महीना ज्योतिष और ग्रहों की दृष्टि से बहुत ही खास रहने वाला है, इस महीने में सूर्य, बुध, शुक्र और मंगल ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करेंगे, इसके साथ ही शनि अपनी मकर राशि में, राहु वृषभ राशि में और केतु वृश्चिक राशि में गोचर करते हुए सभी राशियों को प्रभावित करेंगे, चंद्रमा हर सवा २ दिन के बाद अपनी चाल बदलते रहते हैं। संवत २०७८ के राजा और मंत्री मंगल जैसे ही कर्क राशि में प्रवेश करेंगे और कोरोना महामारी संक्रमण (Coronavirus) से लोगों को निजात मिलना आरंभ हो जाएगा, मंगल के साथ अमृत संजीवनी के मालिक शुक्र लोगों को राहत प्रदान करेंगे, मंगल के कारण ही लॉकडाउन समाप्त होगा और जनजीवन सामान्य होगा, जून के महीने में कोरोना महामारी के वैक्सीन में वैज्ञानिकों को सफलता मिलेगी तथा बीमारियों के इलाज में सफलता प्राप्त होगी, मंगल ग्रह कर्क और सिंह राशि में अधिक शुभ फल देते हैं।ज्योतिष (Vedic astrology) के सिद्धांत के अनुसार मनुष्य के जीवन में जो भी घटनाएं घटित होती हैं, उनका कारण ग्रहीय दशा, गोचर, उनकी चाल है, सौरमंडल में बैठे ग्रह ही यह निर्धारित करते हैं कि आने वाला समय कैसा होगा और मनुष्य जीवन पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा, जून का महीना ग्रहों के लिहाज से शुभता वाला साबित होगा, ज्योतिषीय गणना और पंचांग के अनुसार जून के महीने में सूर्य, बुध, शुक्र और मंगल ग्रह की स्थितियों में बदलाव होगा। ग्रहों के सेनापति मंगल २ जून २०२१ को कर्क राशि में, राजकुमार बुध ३ जून २०२१ को वृषभ राशि में, ग्रहों के राजा सूर्य १५ जून २०२१ को मिथुन राशि में और मृत संजीवनी के मालिक शुक्र २२ जून २०२१ को कर्क राशि में  प्रवेश करेंगे, भारतीय ज्योतिष के मुताबिक ग्रह नक्षत्रों का हमारे जीवन पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है, हर ग्रह राशि के अनुसार व्यक्ति के जीवन पर असर डालता है और ऐसे में किसी भी ग्रह का राशि परिवर्तन संबंधित राशि के जातक पर भी अच्छा या बुरा असर डालता है, गौरतलब है कि सूर्य, केतु, राहु से लेकर बुध तक सभी ग्रह अपनी चाल बदलते हैं, जून २०२१ में कुल ४ ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं।