क्या कहती है आपकी भाग्य कुंडली ? क्या आप अपने पूर्वजों में से एक हैं या किसी दूसरे परिवार से आए हैं ? लोगों को जानने की इच्छा रहती है कि हम या हमारा बेटा या बेटी हमारे पूर्वजों में से कोई एक जन्म लेकर आया है या कहीं दूसरे परिवार से आया है । या हम किसी की म्रत्यु के बाद जानना चाहते हैं कि म्रत्यु के बाद आदमी क्या वापिस हमारे खानदान में जन्म लेगा । यह जानकर उत्सुकता बढ़ जाती है तथा दुखी इंसान को शांति मिल जाती है । और जन्म लेने वाले का मान सम्मान बढ़ जाता है । अगर आपकी होरा कुंडली में चंद्रमा की होरा हो तो आपको समझना चाहिए कि आपका जन्म अपने पूर्वजों में से ही हुआ है । अगर जन्म के समय आपकी कुंडली में सूर्य की होरा आ जाये तो समझना चाहिए कि आपका जन्म किसी दूसरे परिवार से आपका जन्म हुआ है । अगर आपकी होरा कुंडली में चंद्रमा की होरा हो और चंद्रमा सूर्य की होरा में बैठा हो तो समझना चाहिए कि मरने के बाद आप अपने परिवार में जन्म नहीं लेंगे । आपका जन्म किसी दूसरे परिवार में होगा या आप देवलोक चले जाओगे । अगर आपका जन्म सूर्य की होरा में हुआ तथा सूर्य चंद्रमा की होरा में बैठा हुआ है तो आप मरने के बाद अपने ही परिवार में जन्म लेंगे । तथा अपने पिछले जन्म के अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे । ग्रहाधीनं जगत्सर्वं ग्रहाधीनाः नरावराः । कालज्ञानं ग्रहाधीनं ग्रहाः कर्मफलप्रदाः ॥