हर संकट से बचना है तो करें ये आसान उपाय, अवश्य पढ़ें... ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र 94 1 5087 711 यह उपाय बहुत ही उपयोगी है, तब जब मनुष्य आकस्मिक संकट से घिर जाता है और उससे बाहर निकलने का रास्ता खोजना बहुत ही मुश्किल भरा हो जाता है। अत: ऐसे समय में आप नीचे दिए गए इन उपायों को आजमाएंगे तो निश्चित ही आपके संकट तत्काल दूर होंगे। आइए जानें...   * सुबह, शाम और रात को कपूर जलाना न भूलें।   * प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ें।   * घर से बाहर जाते वक्त कभी भी झगड़कर न जाएं।   * बाहर जाते से पहले कुछ मीठा खाकर जाएं।   * शाम के वक्त (धरधरी के समय) खेलना, सफर करना, संभोग करना, झगड़ा करना, अपशब्द बोलना, ‍टीवी देखना, बुरे विचार मन-मस्तिष्क में लाना आदि सभी कार्य करने से व्यक्ति संकटों से घिर जाता है।   * दरवाजों के कब्जों में तेल डालते रहें अन्यथा दरवाजा खोलते या बंद करते समय आवाज करते हैं, जो कि वास्तु के अनुसार अत्यंत अशुभ और अनिष्टकारी होता है ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र सिद्धि विनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र विभव खंड 2 गोमती नगर Lucknow 9415 0 877 11 92 357 22996