नवग्रहदोषएवं_ उनके उपाए
Jyotish Aacharya Dr Umashankar Mishra 9415 087 711 923 5722 996
#सूर्य_दोष है, तो असाध्य रोगों, सिरदर्द, बुखार, नेत्र संबंधी कष्ट, नौकरी में बाधा। उपाए - सूर्य उपासना करें।
#चंद्रमा_दोष है, तो जुखाम, पेट की बीमारियों से परेशानी, घर में असमय पशुओं की मत्यु, अकारण शत्रुओं का बढ़ना, धन हानि। उपाय:- भगवान शिव की आराधना करें। ऊं नम: शिवाय का रूद्राक्ष की माला से 11 माला जाप करें।
#मंगल_दोष है, तो घर में चोरी होने का डर, घर-परिवार में लड़ाई-झगड़े की आशंका, भाई के साथ संबंधों में अनबन, दांपत्य जीवन में तनाव। उपाय:-हनुमान जी की आराधना करें। हनुमान चालीसा या बजरंगबाण का रोज पाठ करें।
#बुध_दोष है, तो स्वभाव में चिड़चिड़ापन, जुए-सट्टे के कारण धन की बड़ी हानि, दांत से जुड़े रोगों के कारण परेशानी सिर दर्द, अधिक तनाव की स्थिति। उपाय:- मां दुर्गा की आराधना करें। हरे रंग से परहेज करें।
#गुरू_दोष है, तो सोने की हानि, चोरी की आशंका उच्च शिक्षा की राह में बाधाएं झूठे आरोप के कारण मान-सम्मान में कमी पिता को हानि होने की आशंका। उपाय:- परमपिता ब्रह्मा की आराधना करें।
#शुक्र_दोष है, तो बिना किसी बीमारी के अंगूठे, त्वचा संबंधी रोगों से परेशानी, राजनीति के क्षेत्र में हानि, प्रेम व दापंत्य संबंधों में अलगाव जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर तनाव। उपाय:- मां लक्ष्मी की आराधना करें।
#शनि_दोष है, तो पैतृक संपत्ति की हानि, हमेशा बीमारी से परेशानी, मुकदमे के कारण परेशानी, बनते हुए काम का बिगड़ जाना। उपाय:- भगवान भैरव की आराधना करें सुंदरकांड़ करें।
#राहु_दोष है, तो मोटापे के कारण परेशानी, अचानक दुर्घटना, लड़ाई-झगड़े की आशंका हर तरह के व्यापार में घाटा। उपाय:- हनुमान आराधना करें, चांदी की ठोस गोली हमेशा जेब में रखें।
#केतु_दोष है, तो बुरी संगत के कारण धन का हानि जोड़ों के दर्द से परेशानी संतान का भाग्योदय न होना, स्वास्थ्य के कारण तनाव। उपाय: भगवान गणेश की आराधना करें, ऊं गं गणपतये नम: का 11 माला जाप नित्य करें।
|
|