बुध-शुक्र और राहू की युति 4 se 6 मई को:संक्रमण घटेगा, कृषि-व्यापार सुधरेगा,। Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra 94150 8771 1923 57 22996 महामारी दूर करने से जुड़ीं कई अन्य नई दवाएं भी लाभदायक सिद्ध होंगी बुध और राहू युवा वर्ग को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे, इधर, शुक्र जातकों के रोग-शोक कम करेंगे बुध और शुक्र ग्रह की वृषभ राशि में युति से महामारी के संक्रमण में कमी आने की संभावना है। बुध का वृष में प्रवेश हो चुका है, जबकि शुक्र 4 मई को वृष राशि में । राहू इस राशि में पहले से ही मौजूद गर्मी पड़ेगी पर मौसम में अचानक परिवर्तन दिखाई देगा। इस बीच हल्की बारिश और तेज हवा भी चलेगी। इसकी वजह बुध का कृषि क्षेत्र में अधिपत्य होना है, वहीं शुक्र रस प्रधान ग्रह है। इन दोनों ग्रहों की युति से संक्रमण को दूर करने के उपचार की कई अन्य नई दवाएं भी कारगर सिद्ध होंगी। बुध और राहू युवा वर्ग को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे बुध का वृषभ राशि में प्रवेश हो चुका है, जबकि शुक्र इस राशि में 4 मई को pahuncha hai। बुध-शुक्र की युति औषधि निर्माण के क्षेत्र में प्रगति कराने वाली सिद्ध होगी। कृषि-व्यापार क्षेत्र में भी हो रहे घाटे में कमी आएगी। बुध और राहू युवा वर्ग को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे। बुध 26 मई को वृष से मिथुन में पहुंचेंगे तो यह युवा व कृषक वर्ग को विभिन्न स्रोतों से लाभ पहुंचाने में सहायक होंगे, क्योंकि मिथुन राशि पर भी इनका अधिपत्य है। शुक्र जातकों के रोग-शोक कम करेंगे। 14 मई को सूर्य वृषभ में प्रवेश करेंगे Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra के अनुसार वृषभ का स्वामित्व शुक्र ग्रह के पास है। इससे सर्वाधिक लाभ इसी राशि के जातकों को होगा। 14 मई को सूर्य वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे, तब मौसम में परिवर्तन होता दिखाई देगा। 20 जून तक कॅरोना महा मारी से काफी राहत दिखाई देगा। इन राशियों पर असर मेष- लेखन व वाणी में सुधार होगा। वृषभ- नौकरी पेशा की तरक्की होगी। मिथुन-स्वास्थ्य पर ध्यान दें, धन लाभ। कर्क- पारिवारिक समस्याएं हल होंगी। सिंह-कार्यक्षमता में इजाफा होगा। कन्या-आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, रोजगार के अवसर मिलेंगे। तुला-क्रोध पर नियंत्रण रखें, त्वचा संबंधी रोग की आशंका। वृश्चिक- जीवनसाथी से लाभ, वाणी पर नियंत्रण रखें। धनु- कानूनी विवाद सुलझेंगे। मकर-नौकरी में तरक्की, बिगड़े काम बनेंगे। कुंभ- विवाद सुलझेंगे, कार्यों में सफलता। मीन- भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा।