आगामी समय मे महामारी कोरोना का प्रभाव कम होगा Jyotish Acharya Dr Uma Shankar Mishra 9415 087 711
=============================
✍🏻शुक्र २२ अप्रैल को अपने भरणी नक्षत्र में उदित हो गए हैं, बुध के साथ शुक्र ग्रह ४ मई के आसपास वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। वहां राहु पहले से विराजमान हैं। स्वग्रही शुक्र ग्रह का होना और बुध का साथ मिलने से उसमें कुछ शुभता आएगी। वृहस्पति शनि से पहले ही अलग हो चुके है, इन सबका प्रभाव यह होगा कि भारत वर्तमान संकट का सामना दृढ़ता से कर सकेगा। और इस महामारी का प्रभाव भी कम होगा। वृष चूंकि स्थिर राशि है, इसलिए शासकों के व्यवहार/निर्णयों में स्थिरता दिखेगी। रोगों का शमन होगा। मोदीजी की जन्मकुंडली के अनुसार वृषभ सप्तम भाव की राशि है, सप्तम भाव में सप्तमेश के साथ अष्टमेश और राहु की युति से शत्रुओं की प्रबलता बढ़ेगी। दुष्प्रचार के बल पर वितंडा फैलाने के प्रयास होंगे। किंतु छठे भाव में राज्येश सूर्य की स्थिति शत्रुओं के सारे षड़यंत्रों को जलाकर नष्ट करने वाली होगी। छठे भाव से रोग और ऋण का विचार होता है। षष्ठेश मंगल अष्टम मिथुन में रहकर ऋण भार बढ़ा रहा है किंतु षठे का सूर्य रोगों का शमन/उपचार जैसी स्थितियों का योग भी बना रहा है Jyotish Aacharya Dr Umashankar Mishra के अनुसार मंगल ग्रह २० जुलाई में जब सिंह राशि में होगा तब यही मंगल ऋणात्मक स्थिति को धनात्मक स्थिति में ला देगा। अर्थव्यवस्था चल पड़ेगी। देश का मान सम्मान बढ़ेगा, लोगों का स्वास्थ्य बेहतर होगा।
|
|