" हर घर के लिए वरदान हैं ये पौधे "
Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra Siddhivinayak Jyotish AVN Vastu Anusandhan Kendra Vibhav khand 2 Gomti Nagar Lucknow 9415 087 711 923 5722 996
" घर - घर के लिए ऑक्सीजन की संजीवनी हैं ये पौधे "
आज भारत का शायद ही कोई ऐसा शहर होगा जो कि वायु प्रदूषण की समस्या से ना जूझ रहा हो । ऑक्सीजन की कमी के चलते बहुत सारे लोगों की जान सांसत में है । इस समस्या से निपटने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं । कोई मास्क खरीदता है तो कोई एयर प्यूरिफायर लेकिन फिर भी साफ हवा को पाने के लिए लोग तरस रहे हैं । आइये हम भी अपने घर में ऐसे प्लांट लगाएं जो कि घर में वायु प्रदूषण को कम करने में मदद कर सकते हैं ।
1. ऐरीका पाम (Areca Palm): यह पौधा हवा को शुद्ध करता है और कई बीमारियों से बचाता है। यह कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी विषैली गैसों को हटाकर हवा में नमी बनाए रखता है। इसे एक खूबसूरत से गमले में लगाकर बेडरूम या लिविंग रूम में सजाया जा सकता है। इसे लिविंग रूम प्लांट भी कहा जाता है। ये हवा से फार्मेल्डीहाइड ,कार्बन डाईऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैसों को सोख लेता है और साफ़ ऑक्सीजन देता है ।
2. मनी प्लांट ( Money Plant) : इस प्लांट के बारे में बहुत से लोग यह सोचते हैं कि इसको घर में लगाने से पैसे आते हैं लेकिन ऐसा प्रत्यक्ष रूप से सही नही है. हालाँकि अप्रत्यक्ष रूप से यह सच है, क्योंकि यह प्लांट हवा से केमिकल टोक्सिंस साफ करके फ्रेश हवा वायुमंडल में छोड़ता है, जिससे हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है, हम कम बीमार पड़ते हैं और डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ती है जिससे रुपयों की बचत होती है. शायद इसी कारण लोगों ने इसका नाम मनी प्लांट रखा होगा.
3. मदर इन लॉ टंग प्लांट (Mother-In-Law’s Tongue Plant): इसका एक अन्य नाम स्नेक प्लांट और बेडरूम प्लांट भी है. इसकी सबसे ज्यादा आश्चर्यचकित करने वाली बात यह है कि ये रात में भी कार्बन डाई ऑक्साइड को ऑक्सीजन में बदलता है ।
4. गोल्डेन पोथोस (Golden Pothos): एयर प्यूरीफायर करने वाले पौधों की लिस्ट में इस प्लांट का नाम भी बहुत बड़ा है. यह प्लांट; बल्ब या ट्यूब लाइट की रोशनी में पलता-बढता है. यह प्लांट बहुत आर्द्रता वाले माहौल में भी जीवित रह सकता है. यह प्लांट कार्बन मानोऑक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड गैस को ख़त्म करने में अहम् भूमिका निभाता है. यदि आप गोल्डन पोथोस के तीन फीट की ऊंचाई के 3 पौधे बेडरुम में लगाएंगे, तो ये पूरे बेडरुम के वातावरण को शुद्ध रखेगा ।
5. गुलदाउदी (Chrysanthemum): यह पौधा न सिर्फ अपने खूबसूरत फूलों के लिए जाना जाता है, बल्कि इनडोर पॉल्यूशन के खिलाफ सबसे कारगर भी है. यह पांच तरह के वायु प्रदूषण फॉर्मेल्डिहाइड, बैंजीन, ट्राइक्लोरोएथेलीन, जाइलिन और अमोनिया को रोकता है.
ऊपर बताये गए प्लांट्स के अलावा कुछ और प्लांट्स भी है जो कि प्रदूषण को कम करने में बहुत ही अहम् भूमिका निभाते हैं. इनके नाम हैं: बैंबू पाम, ड्रेकेयना रिफ्लेक्सा, चाइनीज एवरग्रीन, पीस लिलीज, इंग्लिश इवी, बोस्टन फर्न, ड्वार्फ डेट पाम, स्पाइडर प्लांट और वीपिंग फिग।
तो अगर आप वायु प्रदूषण से निजात पाने का तरीका तलाश रहे हैं और काफी मात्रा में एयर प्यूरीफायर पर पैसे खर्च कर रहे है तो आप सिर्फ ऊपर बताये गए प्लांट्स अपने घर में लगाइए और वायु प्रदूषण से कम कीमत में टिकाऊ समाधान पाइए ।
|
|