अगर अचानक ही जीवन में आर्थिक तंगी बढ़ने लगे तो श्रद्धापूर्वक ये कार्य करें अवश्य लाभ होगा...
Jyotish Aacharya Dr Umashankar Mishra 9415 087 711 923 5722 996
बहुत बार जीवन में ऐसे स्थिति सामने आने लगती है के आपकी अच्छी खासी चल रही आर्थिक स्थिति अचानक ही डगमगाने लगती है फाइनेंशल क्राइसिस में आप फंस जाते हैं और अचानक ही ठीक ठाक चलता जीवन आर्थिक तंगी से घिर जाता है, ऐसा असल में वर्तमन में आपकी कुंडली के जन्मकालीन शुक्र के पीड़ित होने या फिर बहुत बार आपकी कुंडली में चल रही किसी अकारक ग्रह की दशा के कारण भी होता है तो जब भी आप जीवन में आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हों तो ये कुछ कार्य अगर श्रद्धापूर्ण ढंग से किये जाएँ आपको उस आर्थिक संघर्ष की परिस्थिति से बाहर निकालने में बहुत सहायक होंगे -
1. प्रतिदिन पांच बताशे रोटी में रखकर गाय को खिलाएं।
2. ॐ श्रीम श्रीयाये नमः इस मंत्र की तीन माला रोज जाप करें (तुलसी या स्फटिक माला से)
3. लगातार 21 शुक्रवार तक अपने घर पर छोटी कन्याओं को भोजन कराएं।
4. अपने घर के ईशान कोण में एक नीला बल्ब जलाएं।
|
|