ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र 9415 087 711 Aaj हैं रामनवमी क्या करे 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 * रामनवमी के दिन भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना करें। * नया घर, दुकान अथवा प्रतिष्ठान में पूजा-अर्चना कर प्रवेश किया जा सकता है। * नवरात्रि के नौंवे दिन यानी रामनवमी के दिन मां दुर्गा के नवमें स्वरूप सिद्धिदात्री की उपासना करें एवं अपनी शक्तिनुसार मां दुर्गा के नाम से दीप प्रज्ज्वलित करें। * गरीब-असहाय लोगों को अपने सामर्थ्य अनुसार दान-पुण्य करें। * राम का जन्मोत्सव इसी तरह मनाएं जैसे घर में कोई नन्हा शिशु जन्मा हो। * नवमी के दिन कुंआरी कन्याओं को भोजन कराएं। * कन्याओं को उपहारस्वरूप चीजें भेंट करें। * किसी प्रकार के शुभ कार्य करने की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण दिवस है। * श्रीराम नवमी के दिन रामरक्षास्त्रोत, राम मंत्र, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदर कांड आदि के पाठ से ना सिर्फ अक्षय पुण्य मिलता है बल्कि धन संपदा के निरंतर बढ़ने के योग जाग्रत होते हैं। * किसी भी नए कार्य की शुरुआत, नया व्यवसाय आरंभ कर सकते है 💥सिन्दूर लगे हनुमान जी की मूर्ति का सिन्दूर लेकर सीता जी के चरणों में लगाएं। फिर माता सीता से एक सांस में अपनी कामना निवेदित कर भक्तिपूर्वक प्रणाम कर वापस आ जाएं। इस प्रकार खास तौर मंगलवार, शनिवार या हनुमान जयंती अथवा रामनवमी के दिन तीन बार (सुबह, दोपहर, शाम) ऐसा करने पर सभी प्रकार की बाधाओं का निवारण होता है। श्रीराम को प्रसन्न करने का यह सरल टोटका है। 🙏श्री राम जय राम जय जय राम' - यह सात शब्दों वाला तारक मंत्र है। साधारण से दिखने वाले इस मंत्र में जो शक्ति छिपी हुई है, वह अनुभव का विषय है। इसे कोई भी, कहीं भी, कभी भी कर सकता है। फल बराबर मिलता है। हमारा सबसे बड़ा दुर्भाग्य आज यही है कि हम राम नाम का सहारा नहीं ले रहे हैं। हमने जितना भी अधिक राम नाम को खोया है, हमारे जीवन में उतनी ही विषमता बढ़ी है, उतना ही अधिक संत्रास हमें मिला है। एक सार्थक नाम के रुप में हमारे ऋषि-मुनियों ने राम नाम को पहचाना है। उन्होंने इस पूज्य नाम की परख की और नामों के आगे लगाने का चलन प्रारंभ किया। प्रत्येक हिन्दू परिवार में देखा जा सकता है कि बच्चे के जन्म में राम के नाम का सोहर होता है। वैवाहिक आदि सुअवसरों पर राम के गीत गाए जाते हैं। राम नाम को जीवन का महामंत्र माना गया है। आप सभी को राम नवमी की हार्दिक शुभ कामनाये । Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra Siddhivinayak Jyotish vastu Anusandhan Kendra Vibhav khand 2 Gomti Nagar Lucknow 94150 877 11 92357 22996 astroexpertsolutions.com