।।ॐ नमः शिवाय।। नवरात्री व्रत पूजन के उपरांत संक्षिप्त हवन घर पर ही करें 🏵️हवन-विधि🏵️ सबसे पहले एक बत्ती बनाकर उसने थोड़ा सा कपूर रखकर मंत्र बोलें और अग्नि को प्रज्वलित करें अर्थात जलाए माचिस के द्वारा मंत्र है ॐ अग्निम् दूतं पुरो दधे हव्य वाह मुपब्रुवे देवा आशा दया दिह उसके बाद थोड़ा सा अक्षत लेकर कहें कि ---- भो अग्ने वैश्वानर शांडिल्य गोत्र मेषध्वज प्राङ्ग मुख मम् सम्मुखो भव फिर इन मंत्रों द्वारा घी की चार आहुति मौन होकर मन में यह मंत्र बोलें पहला मंत्र ॐ इंद्राय स्वाहा ॐ अग्ने स्वाहा ॐ सूर्याय स्वाहा ॐ चंद्रमसे स्वाहा ॐ प्रजापतये स्वाहा अब हवन सामग्री के द्वारा हवन करेंगे पहले ओम गं गणपतये स्वाहा ॐ गौर्यै स्वाहा ॐ षोडश मात्ऋकेभ्यो स्वाहा ॐ सोमाय स्वाहा ॐ सूर्याय स्वाहा ॐ अंगारकाय स्वाहा ॐ बुधाय स्वाहा ॐ गुरूवे स्वाहा ॐ शुक्राय स्वाहा ॐ शनिश्चराय स्वाहा ॐ राहवे स्वाहा ॐ केतवे स्वाहा फिर ॐ भैरवनाथ स्वाहा ॐ दुर्गायै स्वाहा ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे अपने कुलदेवी और स्थान देवता देवियों की आहुति दे फिर नारीयल या सुपारी पूरी खीर द्वारा पूर्णाहूति प्रदान करें। मंत्र: ॐ पूर्णाहुत्यै स्वाहा Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra 94150 877 1192 3572 2996