सोमवार से रविवार खाकर निकलें ये चीजें, जरूर मिलेगी सफलता
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र आचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव 94150 87711
अगर किसी अच्छे काम के लिए बाहर जा रहे हैं तो मीठा दही खाकर निकलना चाहिए। यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ड्राई फ्रूट के बारे में जिन्हें अलग-अलग दिन खाकर जाने से न केवल आपको सफलता मिलेगी बल्कि आपका दिन भी अच्छे से गुजरेगा। इन चीजों को सुबह स्नान करके और पूजा के बाद घर से निकलते वक्त खाना चाहिए। 1.सोमवार: सोमवार यानी सप्ताह का पहला और भगवान शिव का दिन। इस दिन 4 काजू खाकर निकलने से हर काम में सफलता मिलती है। कहा जाता है कि इसे सुबह खाकर निकलने से दिन भी अच्छा गुजरता है।2.मंगलवार- मंगलवार को होती है बजरंग बली की पूजा। इस दिन कहा जाता है कि 7 किशमिश के दाने खाकर निकलने से हर काम में सफलता जरूर मिलती है।3.बुधवार: बुधवार को अगर कोई परीक्षा देने जा रहे हैं या फिर कोई किसी अच्छे काम के लिए घर से निकलना है तो 5 पिस्ता और 1 बादाम जरूर खाकर घर से निकलें।4.गुरुवार- गुरुवार है भगवान विष्णु का दिन इस दिन 3 धागे केसर के खाकर बाहर निकलना चाहिए। सफलता आपके कदम चूमेगी। 5.शुक्रवार: शुक्रवार है मां लक्ष्मी का दिन। मां लक्ष्मी को श्रीफल बेहद पसंद है। इसलिए इस दिन आप 5 मिश्री के दाने और नारियल की गिरी खाकर घर से निकलें। इससे आपके सभी बिगड़ें काम बनेंगे। 6.शनिवार: शनिवार का दिन शनिदेव के पूजन का दिन। इस दिन 3 अंजीर खाकर निकलने से हर काम में सफलता मिलती है।7.रविवार: रविवार यानी सूर्य भगवान की उपासना का दिन। इस दिन 5 अखरोट खाकर घर से बाहर निकलना चाहिए। ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र विभव खंड 2 गोमती नगर एवं वेदराज कांप्लेक्स पुराना आरटीओ चौराहा लाटूश रोड लखनऊ 94150 87711 92357 22996
|
|