रंग बदल देंगे क‍िस्‍मत : होली के द‍िन ग्रह दोष दूर करने के ल‍िए राश‍ि अनुसार खेले इन रंगों से ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव 9415087711 Astroexpertsolution.com astrovinayakam.com रंगों का देखें कमाल, राश‍ि अनुसार खेलें रंगों से होली रंगों का हमारे जीवन में व‍िशेष स्‍थान होता है। ये ज‍ितना सकारात्‍मक प्रभाव डालते हैं उतना ही नकारात्‍मक भी। इसल‍िए ज्‍योत‍िषशास्‍त्र हो या वास्‍तुशास्‍त्र हर जगह रंगों का चयन बहुत ही सोच-समझकर करने के ल‍िए बताया गया है। ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव बताते हैं कि आपको जानकर हैरानी होगी क‍ि अगर अपनी राश‍ि अनुसार रंगों का प्रयोग क‍िया जाए तो ग्रह दोष अपने आप ही खत्‍म होने लगते हैं। तो आइए जान लेते हैं क‍ि इस होली क‍िस राश‍ि के लोगों को क‍िस रंग से होली खेलनी चाह‍िए? 🎨 मेष, वृषभ और म‍िथुन वाले जानें अपना रंग इस होली पर मेष राशि के जातकों को लाल और गुलाबी रंग का प्रयोग करना चाह‍िए। यह उनके जीवन में तमाम खुश‍ियां लेकर आएगा। वृषभ राशि के जातकों को सफेद और क्रीम रंग का प्रयोग करना चाह‍िए। यह जीवन में सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार करेगा। वहीं मिथुन राशि के जातकों को हरा और पीला रंग प्रयोग करना चाह‍िए। यह रंग आपके जीवन में आने वाली सारी परेशान‍ियों को दूर करके खुश‍ियां लेकर आएगा। कहीं आपके घर में भी तो इस द‍िशा में नहीं है मंद‍िर, बहुत अशुभ होता है 🎨 कर्क, स‍िंह और कन्‍या राश‍ि के जातकों का रंग होली के द‍िन कर्क राश‍ि के जातकों को हल्‍के गुलाबी रंग का प्रयोग करना चाह‍िए। मान्‍यता है क‍ि यह रंग आपके जीवन में पॉजीट‍िव ऊर्जा का संचार करेगा। सिंह राशि के लिए पीला और केसरिया रंग लकी है। इसल‍िए इस राश‍ि के जातकों को होली के द‍िन इस रंगों का प्रयोग करना चाह‍िए। वहीं कन्‍या राश‍ि के जातकों को हरे रंग का प्रयोग करना चाह‍िए। इससे जीवन में सुख-समृद्धि आएगी। जानें कैसे घर का वास्‍तु सुधार देती है नन्‍हीं च‍िरैया 🎨तुला, वृश्चिक और धनु राश‍ि का यह है लकी रंग तुला राशि के जातकों के ल‍िए सफेद और पीला रंग शुभ है। इस होली पर इस रंग का प्रयोग करने से तुला राश‍ि के जातकों को कर‍ियर और धन के मामले में लाभ म‍िलने का योग है। वहीं वृश्चिक राशि के जातकों को लाल और गुलाबी रंग का प्रयोग करना चाह‍िए। ताक‍ि जीवन में संपन्‍नता का वास हो। धनु राश‍ि के जातकों को इस होली लाल और पीले रंग से होली खेलनी चाह‍िए। यह रंग जीवन के सारे ग्रह-दोषों को दूर कर देगा। 🎨मकर, कुंभ और मीन राश‍ि का शुभ रंग मकर राशि के जातकों को इस होली पर नीले और हरे रंग का प्रयोग करना चाह‍िए। यह रंग जीवन में आने वाली द‍िक्‍कतों से राहत द‍िलाएगा। वहीं कुंभ राशि के जातकों का शुभ रंग भी नीला है। यह रंग आपकी लाइफ में आने वाली बड़ी से बड़ी द‍िक्‍कतें दूर करने में आपकी मदद करेगा। वहीं मीन राश‍ि के जातकों को इस होली पर पीले और लाल रंग का प्रयोग करना होगा। ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है,और टेंशन्‍स भी कम होती है।