इन 4 उपायों से दूर होगी दरिद्रता, घर में होगा लक्ष्मी का स्थाई वास ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा एवं आचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव 94150 87711
भला कौन ऐसा होगा जिसे सुख-समृद्धि, धन-धान्य और ऐशो-आराम की जरूरत नहीं है। कई बार आप कठिन परिश्रम करने के बाद भी अपेक्षित फल नहीं पाते। तरह-तरह के उपाय भी कई बार आपको निराशा से नहीं निकाल पाते। ऐसे कई उपाय हैं जिनके जरिए आपकी दरिद्रता खत्म हो सकती है। हम ऐसे ही कुछ उपाय आपके लिए लाए हैं। भगवान भोले को चढ़ाएं दूध मिश्रित जल
सोमवार को शिव-मंदिर में जाकर दूध मिश्रित जल शिवलिंग पर चढ़ाएं तथा रूद्राक्ष की माला से 'ऊँ सोमेश्वराय नम:' का
108 बार जप करें। साथ ही पूर्णिमा को जल में दूध मिला कर चन्द्रमा को अर्घ्य देकर व्यवसाय में उन्नति की प्रार्थना करें, तुरन्त ही असर दिखाई देगा।
आटे के साथ करें ये छोटा सा उपाय
यदि बेहद कोशिशों के बाद भी घर में पैसा नहीं रूकता है तो एक छोटा सा उपाय करें। सोमवार या शनिवार को थोड़े से गेहूं में 11 पत्ते तुलसी तथा 2 दाने केसर के डाल कर पिसवा लें। बाद में इस आटे को पूरे आटे में मिला लें। घर में बरकत रहेगी और लक्ष्मी दिन दूना रात चौगुना बढऩे लगेगी।
मीठा जल पीपल की जड़ में डालें
घर में लक्ष्मी के स्थाई वास के लिए एक लोहे के बर्तन में जल, चीनी, दूध व घी मिला लें। इसे पीपल के पेड़ की छाया के नीचे खड़े होकर पीपल की जड़ में डाले। इससे घर में लक्ष्मी का स्थाई वास होता है।
सिक्के कपड़े में बांधकर रखें
घर में सुख-समृद्धि लाने के लिए एक मिट्टी के सुंदर से बर्तन में कुछ सोने-चांदी के सिक्के लाल कपड़े में बांधकर रखें। इसके बाद बर्तन को गेहूं या चावल के भर कर घर के वायव्य (उत्तर-पश्चिम) कोने में रख दें। ऐसा करने से घर में धन का कभी कोई अभाव नहीं रहेगा। ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र विभव खंड 2 गोमती नगर एवं वेदराज कांप्लेक्स पुराना आरटीओ चौराहा लाटूश रोड लखनऊ 94 150 877 11 AVN 923 5722 996
|
|