शनिदेव जी के 12 उपाय जरूर पड़े Jyotish Acharya Dr Uma Shankar Mishra 9415 087 711 1- सर्वप्रथम शनि ग्रह के स्वामी भगवान भैरव से माफी मांगते हुए उनकी उपासना करें। 2- हनुमान ही शनि के दंश से बचा सकते हैं तो प्रतिदिन हनुमान चालीसा पढ़ें। 3- शनि की शांति के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जप भी कर सकते हैं। 4- तिल, उड़द, भैंस, लोहा, तेल, काला वस्त्र, काली गौ और जूता दान देना चाहिए। 5- कौवे को प्रतिदिन रोटी खिलाएं। 6- छायादान करें अर्थात कटोरी में थोड़ा-सा सरसों का तेल लेकर अपना चेहरा देखकर शनि मंदिर में अपने पापों की क्षमा मांगते हुए रख आएं। 7- दांत, नाक और कान सदा साफ रखें। 8- अंधे, अपंगों, सेवकों और सफाइकर्मियों से अच्छा व्यवहार रखें। 9- कभी भी अहंकार, घमंड न करें, विनम्र बने रहें। 10- किसी भी देवी, देवता, गुरु आदि का अपमान न करें। 11- शराब पीना, जुआ खेलना, ब्याज का धंधा तुरंत बंद कर दें। *12- पराई स्त्री से कभी संबंध न रखें