टोटका लांघ जाने पर यह करें
Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra 94150 877 11 =====================
प्राय देखा जाता है कि अक्सर चैराहों पर (फेर) टोटका मिलता है जिसमें फल, फूल, बर्तन आदि में कुछ सामान रखा होता है अथवा लाल मिर्च, राई व मिठाई भी रखी होती है। यह शक्तिशाली टोटका है तथा इसे कभी नहीं लांघना चाहिए। यदि गलती से कोई लांघ जाता है तो किसी ना किसी प्रकार से ये नुकसान पहुचाता हे ये प्रयोग देख भर लेने से आर्थिक तन्गी एवं शरीर मे रोग खुद के ऊपर आ जाता है। अतः इनके पास से भी नहीं गुजरे |
उपाय:
पीले रंग के धागे में लहसुन की कलियां छीलकर पिरो दें और गले में धारण कर लें। ऊपरी शक्ति आपके शरीर से उतर कर कहीं अन्यंत्र स्थान पर चली जाएगी।
ऊं नमः शिवाय
भोज पत्र पर रोली या गोरोचन से लिखकर ताबीज मे भरकर दाहिने हाथ में बांध लेने मात्र से ही भूत-प्रेत का प्रकोप समाप्त हो जाता है। स्वस्थ हो जाने पर गंडा (ताबीज)को खोलकर किसी बहते पानी या तालाब में डाल देना चाहिए।.
|
|