इस महाशिवरात्रि पर लग्न से जानिए आपका शिव मंत्र कौन सा है ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव से
भगवान शिव की जो भी व्यक्ति आराधना करता है, वह अनन्य सुखों को भोगकर अंत में मोक्ष को प्राप्त करता है। भगवान शिव अपने भक्तों के कष्टों को हर कर हरि से मिला देते हैं। भगवान शिव की आराधना शिवरात्रि पर विशेष की जाती है। इस दिन की हुई आराधना विशेष फल देने वाली होती हैं।
आप भी प्रभु की अपने जन्म लग्न अनुसार आराधना कर शिवलोक प्राप्त कर सकते हैं। जानते हैं वह खास मंत्र ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव के माध्यम से
मेष लग्न- ॐ शितिकण्ठ नम:।
वृषभ लग्न- ॐ शाश्वत नम:।
मिथुन लग्न- ॐ कवची नम:।
कर्क लग्न- ॐ ललाटक्ष नम:।
सिंह लग्न- ॐ अपवर्गप्रद नम:।
कन्या लग्न- ॐ पिनाकी नम:।
तुला लग्न- ॐ पुराराती नम:।
वृश्चिक लग्न- ॐ अनिश्वर नम:।
धनु लग्न- ॐ परशुराम नम:।
मकर लग्न- ॐ तारक नम:।
कुंभ लग्न- ॐ त्रिलोकेश नम:।
मीन लग्न- ॐ गिरिप्रिय नम:।
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव 9415087711 Astrovinayakam.com Astroexpertsolution.com
|
|