11 मार्च 2021 के दिन महाशिवरात्रि हैं, और इस दिन विशेष रूप से शिवजी की पूजा का बहुत बड़ा महत्व हैं। और एक जरूरी बात, आज आपको ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा ज्योतिषाचार्य आकांक्षाश्रीवास्तव के माध्यम से शिवजी के छोटे-छोटे उपाय जिससे आपका दुर्भाग्य दूर हो जाएगा और भाग्य का साथ मिलने लगेगा। शिवरात्रि के टोटके उपाय भले ही कोई व्यक्ति वर्ष भर में कोई व्रत नहीं रखता हो, लेकिन युगों युगों से यह मान्यता रही है कि फाल्गुन महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर महाशिवरात्री के दिन जो भी भक्त सच्चे दिल से भगवान भोलेनाथ की आराधना हेतु उपवास रखता है तो उसे मात्र महाशिवरात्रि के व्रत रखने से वर्ष भर के सभी व्रतों का फल मिल जाता है। अतः भगवान शिव पर विश्वास रखने वाला प्रत्येक व्यक्ति इस दिन उपवास कर भगवान भोलेनाथ का पूजन करता है। ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा ज्योतिष आचार्य का निशा श्रीवास्तव ने बताया कि माना जाता है भगवान शिव बेहद भोले हैं। वह अपने प्रत्येक भक्तों की परेशानियों को समझ कर उन्हें दूर कर उनपर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं। लेकिन वे जितने भोले हैं, अगर उन्हें क्रोध आ जाए तो वे उतने ही विनाशकारी हो जाते हैं। इसलिए माना जाता है इस पृथ्वी पर जिस दिन भगवान भोलेनाथ की तीसरी आंख खुल गई, उस दिन पृथ्वी का अंत होना तय होगा। देश के कई स्थानों में माना जाता है इसी दिन ब्रह्मा जी के एक अंश के रूप में शिव लिंग से भगवान शिव प्रकट हुए थे। वही कई जगह यह भी मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह हुआ था। अतः देश भर में बड़ी धूमधाम से मनाए जाने वाला महाशिवरात्रि का पर्व सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से भारत के सबसे बड़े पर्वों में से एक है। Maha Shivratri Ke Totke हमेशा पारद से बने छोटे शिवलिंग की पूजा करें क्योंकि पारद शिवलिंग बहुत चमत्कारी होता है। ऐसा करने से आपको बहुत जल्दी सफलता मिल जाएगी। एक बात का आप जरूर ध्यान दे। पके हुए चावलों से शिवलिंग का श्रृंगार करें और फिर पूजा करें। ऐसा करने से मंगल दोष शांत होता हैं. हमेशा शिवलिंग पर चमेली के फूल और शिव मंत्र ॐ नम: शिवाय का जाप करने से मन चाही गाड़ी की प्राप्ति होती है। एक बात का ध्यान रखें की जल चढ़ाते समय हथेलियों से शिवलिंग को रगड़े क्योंकि ऐसा करने से आपकी किस्मत बदल सकती हैं। केसर में मिला हुआ जल शिवलिंग पर चढ़ाए, ऐसा करने से विवाह और वैवाहिक जीवन से जुड़ीं सभी समस्याएं दूर हो जायेंगी। अपने शनि दोष और रोग करने के लिए शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय उसमें काले तिल, डेली पानी में दूध, काले तिल मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाने से बीमारियों से छुटकारा मिलता हैं। आपको शिवलिंग पर रोज दूर्वा चढ़ाने से लम्बी उम्र की प्राप्ति होती है। ऐसा करने से गणेशजी भी प्रसन्न होते है और घर में सुख- समृद्धि भी बढ़ती हैं. कभी-कभी शिवजी के निमित्त सवा किलो या 11 किलो चावल या गेहूं का दान करें। हमेशा शिवलिंग पर रोज चावल चढ़ाने से लक्ष्मी की स्थाई कृपा मिलती है। महाशिवरात्रि 2021 में करें ये 10 उपाय किस्मत चमक जाएगी जानते हैं वह उपाय ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव के माध्यम से 👉 शिवरात्रि के मौके पर यदि विधि विधान से भगवान शिव का पूजन किया जाए, तो वह प्रसन्न होकर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। 👉 इस दिन गरीबों, असहाय, दीन दुखियों को भोजन कराने वालों पर भगवान भोलेनाथ अत्यंत प्रसन्न होते हैं। माना जाता है ऐसा करने से घर में कभी भी भोजन की कमी नहीं रहती, और पितरों की भी आत्मा को सुकून मिलता है। 👉 जल में कुछ तिल डालकर शिवलिंग का जलाभिषेक करें और मन ही मन ॐ नमः शिवाय का उच्चारण करें इससे मन को असीम शांति मिलती है। 👉 इस दिन माना जाता है घरों में आटे के 11 शिवलिंग बनाने चाहिए और उन 11 शिवलिंगों में जलाभिषेक करना चाहिए। ऐसा करने पर घर में संतान प्राप्ति के योग में वृद्धि होती है। 👉 शिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव के वाहन नंदी बैल को हरा चारा खिलाने से घर में सुख शांति समृद्धि आती है। अतः आप शिवरात्रि के दिन ये उपाय भी अपना सकते हैं। 👉 मान्यता है इस दिन भगवान शिव को तिल और जौ जरूर अर्पित करने चाहिए। तिल से जहां कष्टों से मुक्ति मिलती है, वही जौ से घर में सुख समृद्धि आती है 👉 महाशिवरात्रि के मौके पर 101 बार शिवलिंग का जलाभिषेक करें। चाय के दौरान ॐ हौं जूं सः, ॐ भूर्भुवः स्वः जैसे मंत्रों का जाप करते रहें। ऐसा करने पर रोगी की बीमारी दूर होने में मदद मिलती है। 👉 साथ ही इस दिन बिल्वपत्र यानी बेल की पत्तियों पर चंदन से ओम नमः शिवाय लिखकर भगवान शिव को अर्पित करने से भगवान बेहद प्रसन्न होते हैं। इससे आपकी मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं। 👉 अगर काफी कोशिशों के बावजूद भी विवाह के लिए सही वर या वधु नहीं मिल रहा है। तो इस बाधा को दूर करने हेतु आप शिवलिंग दूध में केसर डालकर भगवान शिव को अर्पित कर सकते हैं। ऐसा करने से जल्दी ही विवाह के योग बनते हैं। 👉 शिवरात्रि के मौके पर मछलियों को आटे की गोलियां खिलाना भी शुभ माना जाता है, इस प्रक्रिया के दौरान आप भगवान शिव का ध्यान करते हैं तो धन की प्राप्ति होने के अवसर बढ़ते हैं। महाशिवरात्रि व्रत शुभ मुहूर्त 2021 इस नए साल के आगमन के बाद महाशिवरात्रि आने में अब कुछ ही दिन शेष हैं। अतः भोलेनाथ के भक्तजनों को महाशिवरात्रि का बेसब्री से इंतजार है। आइए 2021 में महाशिवरात्रि पर्व के शुभ मुहूर्त के बारे में जानते हैं। 2021 महाशिवरात्रि की पावन बेला का प्रारंभ मार्च 11, 2021 को दोपहर 2:39 से है, वहीं मार्च 12, 2021 को 3: बजकर 2 मिनट में चतुर्दशी तिथि समाप्त हो रहा है। 12 मार्च को शिवरात्रि पारण समय – प्रातः 6:34 से 3:02 तक होगा। वही महाशिवरात्रि के चारों प्रहर पूजा का समय इस प्रकार है। रात्रि की प्रथम प्रहर पूजा समय 11 मार्च को शाम 6:27 से 9:29 तक होगा। रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय – रात्रि 9:29 से 00:31 तक। फिर 12 मार्च की रात्रि में तृतीय प्रहर पूजा का समय – 00:31 से 03:32 है। और चतुर्थ प्रहर पूजा समय – 03:32 से सुबह 06:34 तक होगा। तो अब इंतजार है इस पावन पर्व का जिस दिन भक्त पृथ्वी के कण-कण में बसने वाले भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन होते हैं। वैसे तो भाव के भूखे होने की वजह से भगवान शिव अपने उन भक्तों पर कृपा रखते हैं जो उन्हें सच्चे मन से सिर्फ याद कर लेते है। परंतु महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर रुद्राभिषेक को सबसे महत्वपूर्ण पूजन विधि माना जाता है। इस दिन साफ जल या गंगा जल से शिवलिंग पर जल चढ़ाना बेहद जरूरी माना जाता है। हर हर महादेव ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव 9415087711 Astrovinayakam.com Astroexpertsolution