महाशिवरात्रि के दिन शिव जी को ऐसे करें प्रसन्न, राशि अनुसार करें महादेव जी की पूजा
Jyotish Aacharya Dr Umashankar Mishra 9415 087 711 923 5722 996
मेष राशि:
इस राशि वाले जातक महाशिवरात्रि के दिन शिव जी की गुलाल से पूजा करें और "ॐ ममलेश्वराय नम:" मंत्र का जाप करें, आपको बहुत अधिक लाभ मिलेगा।
वृषभ राशि:
महाशिवरात्रि के दिन इस राशि के लोग शिव जी का दूध से अभिषेक करें और "ॐ नागेश्वराय नम:" मंत्र का जाप करें, सभी कष्टों से मुक्ति मिलेगी।
मिथुन राशि:
महाशिवरात्रि के दिन मिथुन राशि के जातक शिव जी का गंगा जल से अभिषेक करें और इसके साथ ही "ॐ भूतेश्वराय नम:" मंत्र का जाप करें।
कर्क राशि:
इस राशि के जातकों को महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक करना चाहिये और महादेव के "द्वादश" नाम का स्मरण करना चाहिये।
सिंह राशि:
इस राशि के जातक महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का शहद से अभिषेक करें और "ॐ नम: शिवाय" मंत्र का जाप करें।
कन्या राशि:
कन्या राशि के जातक महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का जल में दूध मिलाकर अभिषेक करें और "शिव चालीसा" का पाठ करें।
तुला राशि:
भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिये महादेव का दही से अभिषेक करें और इस दिन "शिवाष्टक" का पाठ करें।
वृश्चिक राशि:
इस राशि के लोग दूध और घी से शिवजी का अभिषेक करें और "ॐ अंगारेश्वराय नम:" मंत्र का जाप करें।
धनु राशि:
महाशिवरात्रि के दिन शिव जी का दूध से अभिषेक करें और "ॐ सोमेश्वरायनम:" मंत्र का जाप करें, सभी इच्छाएं जल्द पूरी होंगी।
मकर राशि:
महाशिवरात्रि के दिन मकर राशि वाले जातक भगवान शिव का गन्ने के रस से अभिषेक करें और साथ ही "शिव सहस्त्रनाम" का पाठ करें।
कुंभ राशि:
इस राशि वाले जातक महाशिवरात्रि के दिन शिव जी का दूध, दही, शक्कर, घी, शहद इन सभी चीजों से अभिषेक करें इसके साथ ही "ॐ नमः शिवाय" मंत्र का जाप करें।
मीन राशि:
भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिये महाशिवरात्रि के दिन मौसमी फल के रस से शिव जी का अभिषेक करें, इसके साथ ही "ॐ भामेश्वराय नम:" मंत्र का जाप करें।
(स्वयं न कर पाने की स्थिति में योग्य ब्राम्हण द्वारा करायें)
|
|