दो ग्रहों की युतियों से होती है कौनसी बीमारी, जानिए ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव के माध्यम से ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव 9415087711 Astrovinayakam.com Astroexpertsolution.com हमारे शरीर में कुछ विशेष स्थान पर ग्रहों का प्रभाव पड़ता है। यदि वह खराब हो या कि उसे खराब कर लिया गया हो तो हर ग्रह व्यक्ति को कुछ न कुछ बीमारी जरूर देता है। पहने हमने बताया था कि कौनसा ग्रह कैसी बीमारी देता है और अब जानिए कि दो ग्रहों की युति से किसी तरह का रोग होता है। हालांकि यह सामान्य जानकारी दी जा रही है क्योंकि यह भी देखा जाना जरूरी है कि ग्रहों की युतियां किस भाव में बन रही है। प्रत्येक व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों की स्थितियां अलग-अलग होती है। यदि कुंडली के किसी खाने में दो ग्रह एक साथ हैं तो उनसे कई बीमारियां हो सकती है। प्रस्तुत है उनकी सामान्य जानकारी। 1. बृहस्पति-राहु : दमा, तपेदिक या श्वास की तकलीफ। 2. बृहस्पति-बुध : दमा या श्वास की तकलीफ। 3. चंद्र-राहु : पागलपन या निमोनिया (बुखार)। 4. सूर्य-शुक्र : दमा और तपेदिक। 5. मंगल-शनि : शरीर का फटना, कोढ़, रक्त संबंधी बीमारी। 6. शुक्र-राहु : नपुंसकता, स्वप्न दोष आदि गुप्तांग संबंधी रोग। 7. शुक्र-केतु : पेशाब, धातु रोग, शुगर। 8. बृहस्पति-मंगल : पीलिया। ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव 9415087711 Astrovinayakam.com Astroexpertsolution.com