जय श्री राधेकृष्णा जी ।
दक्षिण मुखी( South Faceing )
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
Astrologer -Dr. Umashankar Mishra
Consultant - Astrology &Vastu
वर्तमान समय में दक्षिण मुखी भूखण्ड , घर , फ्लैट , फेक्ट्री , दुकान , शोरूम आदि के प्रति लोगों के मन में भय गहराता जा रहा है । यह शहर एवं लोगों के हित में नही है ।
1- सबसे सुंदर फ्रंट एलिवेशन दक्षिण दिशा में ही बनता है ।
2- हम सभी लोगों का जन्म एक निश्चित लग्न राशि जैसे -मेष , वृष , मिथुन , कर्क , सिंह , कन्या , तुला , वृष्चिक , धनु , मकर , कुम्भ , मीन में ही हुआ है । इनमें से प्रत्येक तीन तीन राशि लग्नो के लिए पूर्व , पश्चिम , उत्तर और दक्षिण दिशा निर्धारित है एवं शुभ है ।
3 - यदि वास्तु सम्मत निर्माण नही है तो आपको पूर्व और उत्तर दिशा के निवास एवं व्यावसायिक स्थल भी लाभ नही दे सकते है ।
4 - चारों दिशाओं के निवास एवं व्यावसायिक स्थल का समुचित लाभ तभी मिलेगा जब निर्माण वास्तु सम्मत हो ।
5 - यदि दक्षिण मुखी (south Faceing निवास एवं व्यावसायिक स्थल नही बिक रहा है तो कुछ छोटे छोटे वास्तु उपाय करने पर जल्द बिक सकता है ।
6 - कुछ कार्यों एवं व्यावसाय के लिए दक्षिण मुखी (south Faceing ) स्थल बेहद उन्नति कारक एवं लाभदायक है ।
विशेष - यदि आप दक्षिण मुखी निवास अथवा व्यवसायकि को लेकर चिंतित एवं परेशान है तो हम आपकी चिन्ता एवं परेशानी को दूर करेगें
|
|